राजस्थान। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा गिरवर नाथ घाम में आस्था और विश्वास का महासंगम देखने को मिलेगा।
10 फरवरी को बाबा नंदलाल जी अपना वार्षिक चिलिया पूरा कर भक्तों को अपना दर्शन देंगे।
यह भी पढ़े – मेंबरशिप के लालच में गंवा दिए लाखो, ठगी का यह तरीका सबसे अलग था
40 दिन के कठोर तप के पूर्ण होने पर विशाल भंडार का आयोजन किया जाता है।
आपको बता दे कि बाबा के अनुयाई भी बाबा की ही तर्ज पर 40 दिन एक समय का भोजन करते है।
बाबा के भक्त कमल बताते है की बाबा 40 दिन तक कठोर तप करते है और उसी में उनके भक्त भी उस तप में अपना भी अनुदान इस तरह से करते है। जिसमे बहुत से लोग केवल एक ही टाइम भोजन करते है।
जिसमे बाबा का आशीर्वाद लेने के लिए देश के कई अलग अलग राज्यों से लोग यहां पंहुचते है।
उस दिन मन्दिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है ग्राम करोली खालसा स्थित मन्दिर मै 10 फरवरी को भजन कीर्तन कर मंन्दिर मै भोग लगाकर अनुयायियों को भोजन प्रसाद वितरण किया जायेगा।
प्रत्येक वर्ष बाबा नन्दलाल महाराज अपने 40 दिनो अपना चिलिया कर व्रत पूरा करते हुए मंदिर मै एक दिवसीय भंडारे का आयोजन करते है।
देश विदेश से सेकड़ो भक्त प्रसाद ग्रहण करने व महाराज श्री का आशीर्वाद लेने पहुंचते है दिल्ली हरियाणा पंजाब उत्तराखंड उत्तरप्रदेश राजस्थान से भक्त जन आते है
More Stories
Cm Dhami का बड़ा ऐलान कांवड़ में नाम और पहचान जरूरी
Kanwad Mela 2025 QR कोड से मिलेगी सभी जानकारी
Bank of India – निशा ने इस बड़ी परीक्षा पास कर बढ़ाया हरिद्वार का मान