सरकार उत्तराखंड सरकार आने वाले बजट के लिए आपके सुझाव मांग रही है।
अगर आपको लगता है कि आगामी बजट में आपके सुझावों को शामिल किया जाए तो आप इस मेल पर मेल कर अपने सुझाव सरकार को दे सकते हैं।
[email protected] पर ईमेल कर दे सकते हैं सुझाव
देहरादून। वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों से जुडे प्रतिनिधि अपने प्लान व सुझाव
बनाकर [email protected] पर ईमेल के माध्यम से उपलब्ध कराएं।
इसके अलावा अन्य नागरिक भी प्रदेश के विकास में अच्छे सुझाव ईमेल के माध्यम से दे सकता है।
उन्होंने कहा कि बजट में सभी के विचारों को समावित किया जायेगा, ताकि प्रदेश के विकास के लिए एक अच्छा बजट मिल सके।
सोमवार को अग्रवाल ने कहा कि वर्ष 2022-23 का बजट आम आदमी का बजट होगा।
यह तभी होगा जब प्रदेश के हर वर्ग, हर क्षेत्र का व्यक्ति, लघु उद्योग से जुड़ा व्यक्ति, गृहणी आदि के सुझाव मिलेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता की बजट बनाने में एक अहम भूमिका होगी।
अग्रवाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि 21वी दशक उत्तराखण्ड का होगा।
इसके तहत इस वर्ष सभी क्षेत्रों में उत्तराखण्ड के लिए पर्यटन, शिक्षा, रोजगार आदि के लिए अच्छा वर्ष होगा।
More Stories
हर की पौड़ी पर विशेष प्रार्थना सभा का किया गया आयोजन
मांगे पूरी न होने पर उत्तराखंड पॉवर लेखा एसोसिएशन का हल्ला बोल
3 लाख दीपकों की रोशनी के बीच 500 ड्रोन दिखाएंगे कमाल