Opration Sindoor – Chardham Yatra में चल रही हैली सेवाओं को बंद कर दिया गया है।
रुद्रप्रयाग। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच उत्तराखंड में सुरक्षा कारणों से केदारनाथ_धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवा अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई है।
सुबह केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाये संचालित की गई।
यह भी पढ़ें – पाकिस्तान को। मुंहतोड़ जवाब देते हुए भारत का दनादन हमला
जिसमें सैकड़ों यात्री केदारनाथ धाम पहुंचे। सरकार के फरमान आने के बाद तत्काल प्रभाव से हेली सेवा स्थगित की गई।
जिससे यात्री काफी मायूस नजर आ रहा है। दूसरी ओर केदारनाथ यात्रा में घोड़े खच्चरों संचालन पर भी रोक लगाई गई है।
अब हेली सेवा के स्थगित होने से केदारनाथ धाम यात्रा प्रभावित होने लगी है। जिससे व्यवसायियों के चेहरो पर निराशा बनी हुई है।

More Stories
Haridwar Kumbh 2027 अखाड़ा परिषद अध्यक्ष की नसीहत पर रूपेंद्र प्रकाश का पलटवार
NHM Uttrakhand राज्य स्तरीय अधिवेशन में उठी मांग पर मंत्री की बड़ी घोषणा