Trust president awarded in teej mahotsav in dehradun
कमल खड़का को रूद्राक्ष की माला, शॉल और रूद्राध का पौधे से नवाजा
हरिद्वार। गोरखाली महिला हरितालिका तीज उत्सव कमेटी गढ़ी कैंट देहरादून में गिरवर नाथ जन कल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं समाजसेवी कमल खड़का को उनके निर्धन कन्याओं के विवाह में योगदान करने तथा निर्धनों की सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।
ट्रस्ट अध्यक्ष कमल खड़का को उत्सव में रूद्राक्ष की माला, शॉल और रूद्राध का पौधा देकर सम्मानित किया।
खास खबर- गिरवर धाम में कृष्णा जन्माष्टमी के कीजिए अद्भुत दर्शन
इस दौरान तीज उत्सव कमेटी की अध्यक्षा ज्योति कोटिया, निर्मला थापा, पूजा और सुब्बा चन्द ने संयुक्त रूप से कहा कि हमारे बीच गिरवर नाथ जन कल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट हरिद्वार के अध्यक्ष कमल खड़का मौजूद है।
जिनके ट्रस्ट के द्वारा तीर्थनगरी में जनसेवा का कार्य किया जा रहा है। गिरवर नाथ जन कल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट ने कई निर्धन कन्याओं के विवाह में सहयोग करते हुए उनको घरेलु समान उपलब्ध कराया है।
इसके अलावा उनके ट्रस्ट द्वारा प्रतिदिन हरकी पौडी के समीप सुभाष घाट पर सुबह-शाम निर्धन लोगों को चाय-नश्ता के साथ-साथ भोजन भी वितरित किया जा रहा है।
ऐेसे धर्मार्थ व पुण्य कार्यो करने वाले लोग हमारे इस कार्यक्रम में मौजूद होकर हमें गौरवंदित किया है।
उन्होंने कहा कि पिछले तीन सालों से इनके द्वारा जो परोपकार के कार्य किये जा रहे है।
ट्रस्ट की जितनी प्रशंसा की
जाए कम है। इस ट्रस्ट को संचालित करने वाले कोई पूंजीपूति नहीं बल्कि कुछ युवा ही हैं जोकि आज के माहौल में ऐसे धर्मार्थ व परोपकार के कार्य कर रहे है।
वरना युवा अवस्था में तो युवा केवल अपने ही बारे में सोचकर अपने हित के कार्यो को करते है। लेकिन ट्रस्ट से जुड़े युवा अपना जेब खर्च को बचाकर दूसरे के बारे मे सोचकर उनकी सेवा करने में जुटे है।
ट्रस्ट संचालक युवाओं को सामाज के लोगों से प्ररेणा लेकर निर्धन लोगों की सेवा करने का परोपकार्य करना चाहिए।
More Stories
बाघ ने हाथी को 3 दिन तक इतना दौड़ाया कि हो गई मौत
Paryagraj Mahakumbh – मेले में उत्तराखंड को मिली निःशुल्क भूमि, होगा फायदा
धर्म संसद हुई रद्द अब यति करेंगे पैदल यात्रा