January 22, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

SMJN PG College organized reunion program in campus

“मिलन की उमंग” को लेकर दिखा पूर्व छात्रों प्राचार्य और अध्यापकों में उत्साह

SMJN PG College organized reunion program in campus

हरिद्वार: एसएमजेएन पीजी कॉलेज में पुरातन छात्र-छात्राओं के समागम “मिलन की उमंग” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कालेज के पूर्व छात्र-छात्राओं, पूर्व प्राध्यापकों, पूर्व प्राचार्यों, वर्तमान प्राध्यापकों, कालेज प्रबंधन समिति का पुनर्मिलन हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने की। जबकि मुख्य अतिथि उत्तराखण्ड हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश लोकपाल सिंह रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष श्रीमहंत रविन्द्र पुरी, पूर्व न्यायमूर्ति लोकपाल सिंह, श्रीमहंत राम रत्न गिरी, प्राचार्य डा सुनील कुमार बत्रा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य व प्राध्यापकों में प्रो पीएस चौहान, डॉ एस एस जायसवाल, डॉ नरेश गर्ग, डॉ अवनीत कुमार धिल्डियाल, डॉ सरस्वती पाठक, डॉ आरडी उपाध्याय आदि का पुरातन छात्र छात्राओं ने स्वागत किया और अपने संसमरण साझा किये
इस अवसर सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन भी पूर्व छात्र छात्राओं के द्वारा किया गया ।

कार्यक्रम का संचालन डॉ संजय माहेश्वरी और वैष्णवी झा ने सयुंक्त रूप से किया।

पुरातन छात्र छात्राओं के मिलन की उमंग कार्यक्रम का आयोजन पुरातन छात्र छात्राओं की एग्जीक्यूटिव बॉडी की ओर से किया गया।

कालेज प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्रीमहंत रवींद्र पुरी ने सभी पुरातन छात्र छात्राओं का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार बत्रा ने कॉलेज की आख्या प्रस्तुत की।

जिसमें उन्होंने बताया कि कॉलेज शिक्षा के क्षेत्र के अतिरिक्त सामाजिक एवं पर्यावरण सरक्षण में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

डॉ बत्रा ने बताया कि विगत सत्र में कालेज को वाणिज्यिक शिक्षा के सर्वश्रेष्ठ कालेज के रूप में चयनित किया गया है । प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निरंजनी सुपर 33 बैच के माध्यम से छात्र छात्राओं को निशुल्क कोचिंग की एक अभिनव पहल की गयी है।

जिससे प्रतिभावान बच्चों को सफलता के लिए नई पहचान मिलेगी। स्किल आधारित एड ओन पाठ्यक्रमों को प्रारम्भ किया जा रहा है,

जिसमें पुरातन छात्र छात्राओं की भूमिका अहम रहेगी। पूर्व छात्र मेहताब आलम, अनन्या भटनागर , वैष्णवी उपाध्याय , शीना , विपुल रूहेला, डॉ अमिता मल्होत्रा, सुनील चौहान, सीए अविनाश पौधार आदि पूर्व छात्र छात्राओं ने अपनी प्रस्तुतियों से समां बांध दिया।

कार्यक्रम में श्रीमहंत रविन्द्र पुरी, पूर्व न्यायमूर्ति लोकपाल सिंह, श्री महंत रामरतन गिरी, प्राचार्य डा सुनील कुमार बत्रा ने उपस्थित सभी पुरातन छात्र छात्राओं को एन्टी ड्रग्स की शपथ दिलाई।

युवाओं को इस भंवर से दूर करने में उनकी भूमिका बताई। न्यायमूर्ति लोकपाल सिंह ने कहा कि आप सभी एस एम जे एन कालेज एवं उत्तराखण्ड राज्य के ब्रांड एम्बेसडर हो आप अपने अपने राज्य एवं क्षेत्र में जाकर युवाओं को इस कुरीति से बाहर निकालने में अपनी अहम भूमिका का निर्वाह करे।

कार्यक्रम में सीए अविनाश पोद्दार जी की पुस्तक का भी विमोचन किया गया। आदेश त्यागी एवं अन्य पुरातन छात्रों ने अपने कॉलेज से जुड़े हुए संस्मरणो को साझा किया।

About The Author