January 23, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

शिवपुरी ट्रैक पर फंसे मेरठ के ट्रैकर,SDRF ने किया रेस्क्यू

*टिहरी – शिव पूरी से ऊपर फंसे ट्रैकर्स, एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस ने किया सफल रेस्क्यू।

रविवार को शिवपुरी के ऊपर 03 ट्रैकर्स फंस गए थे। जिसके बाद SDRF ने तुरंत मौके पर पहुंच रेस्क्यू अभियान चलाया।है, जिनके रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।

उपरोक्त सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ टीम उप निरीक्षक नीरज चौहान के नेतृत्व में तत्काल रवाना हुई।

एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत ज्ञात हुआ कि 03 ट्रैकर्स होटल से ट्रैकिंग करने हेतु रात्रि को शिव पूरी से ऊपर पहाड़ी पर गए थे, जो रास्ता भटक गए।जिसमे से 02 बमुश्किल रास्ता खोजते हुए नीचे आ गए थे,परन्तु एक ट्रैकर मार्ग से विचलित होकर भटक गया था।

एसडीआरएफ टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। लगभग 06 घण्टे की सर्चिंग के उपरांत उक्त ट्रैकर पर्व गर्ग पुत्र अजय गर्ग निवासी गांधीनगर, मेरठ उम्र 23 वर्ष को ढूंढ़ लिया। उक्त ट्रेकर चलने में असमर्थ था। SDRF टीम द्वारा पिग्गी बैग मेथड अपनाकर लम्बे व कठिन मार्ग पर घायल ट्रेकर को पीठ पर उठा घने जंगल से रेस्क्यू कर सकुशल मुख्य मार्ग तक लाया गया ।

About The Author