ऑपरेशन सिंदूर पर अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्री महंत रविंद्र पुरी और शिक्षक,छात्रों ने जताई खुशी, निकाली तिरंगा यात्रा
हरिद्वार। पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना द्वारा की गई ऑपरेशन सिंदूर के बाद देशभर के साथ साथ धर्मनगरी हरिद्वार में भी उत्साह देखने को मिल रहा है।
यह भी पढ़ें – operation Sindoor के बाद क्या जवाबी कार्यवाही करेगा Pakistan
एक तरफ जहां संतों ने पीएम मोदी की के इस जवाबी कार्यवाही का स्वागत किया तो वहीं दूसरी ओर अखाड़ों के नागाओं को भी आने वाले समय में तैयार रहने के लिए कह दिया गया है।
अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने कॉलेज के शिक्षक , छात्रों ने एक साथ तिरंगा यात्रा निकालकर इस ऐतिहासिक कार्रवाई का स्वागत किया।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने इसे “ऐतिहासिक बदला” करार देते हुए कहा कि यह कार्रवाई आतंकवाद के खिलाफ भारत की सख्त नीति का प्रतीक है।
उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि देश का हर नागरिक, हर संत, हर नागा मोदी जी,जय हिंद की सेना के साथ खड़ा है।
श्री महंत रविंद्रपुरी महाराज ने यह भी कहा कि यदि भविष्य में देश को जरूरत पड़ी तो अखाड़ों के नागा साधु भी सीमा पर जाने को तैयार हैं। यह वक्त देश के एकजुट होने का है और हर भारतवासी इस समय सेना और सरकार के साथ खड़ा है।
वहीं प्राचीन अवधूत मंडल के परमाध्यक्ष संतोषानंद महाराज ने कहा कि पीएम मोदी ने देश की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए पहलगाम का बदला ले लिया है, जिसके लिए मोदी सरकार बधाई के पात्र है।
More Stories
Chandi Devi Mandir एक माह 17 दिन में 42 लाख हुए जमा
स्वामी प्रणवानंद बने स्वामी राजेंद्रानंद के उत्तराधिकारी
Teerth Seva Nyas के शिविर में जुटे देश के कई राज्यों के प्रशिक्षु