बनारस । श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़े की नई कार्यकारिणी का चुनाव आज अखाड़े के मुख्य कार्यालय काशी में संपन्न हो गया है।
हरिद्वार। चार मढ़ी के श्रीमहंत मोहन भारती को सर्वसमत्ती से जूना अखाड़े का अंतरराष्ट्रीय सभापति चुन लिया गया है ।
होली की पूर्व संध्या पर काशी में गुरु दत्तात्रेय चरण पादुका पर उनकी पुकार की गई।
श्री महंत मोहन भारती निर्वर्तमान सभापति श्रीमहंत प्रेम गिरि महाराज का स्थान लेंगे तथा उनके नेतृत्व में आगामी उज्जैन महाकुंभ 2028 वह नासिक महाकुंभ संपन्न होंगे।
अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरि गिरि महाराज ने बताया कि प्रत्येक छह वर्ष बाद प्रयागराज कुंभ के अवसर पर नई कार्यकारिणी बनाई जाती है।

वर्तमान में श्री महंत मोहन भारती को सर्वसम्मति से सभापति चुना गया है ।उनके साथ ही पूर्व सभापति श्री महंत उमाशंकर भारती तथा निवर्तमान श्रीमहंत प्रेम गिरि महाराज को वरिष्ठ सभापति के रूप में चुना गया है।
पूर्व सचिव श्रीमहंत महेशपुरी तथा श्रीमहंत शैलेंद्र गिरी को महामंत्री पद पर सर्व सम्मति से चुना गया है।
उन्होंने बताया शेष पदाधिकारी जिनमें चार सचिव, उपाध्यक्ष तथाअन्य पदाधिकारी शामिल है ,की घोषणा शीघ्र कर दी जाएगी ।
उन्होंने चुने हुए पदाधिकारियों से अपेक्षा की है कि वह अखाड़े की उन्नति ,प्रगति विकास ,व सम्मान के लिए सतत प्रयत्नशील रहेंगे तथा पूर्ण लगन व निष्ठा से कार्य करते रहेंगे।
More Stories
Mansa Devi Mandir सीढ़ी मार्ग अन्य व्यवस्थाओं को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय
Uttarkashi Apada – धराली के लिए सीएम धामी ने की दो बड़ी घोषणाएं
Dharali Apada राज्य मंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि की शानदार पहल