March 13, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Juna Akhada's New working committee election completed in Kashi

जूना अखाड़े में श्रीमहंत प्रेम गिरी की जगह लेंगे मोहन भारती

 

बनारस । श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़े की नई कार्यकारिणी का चुनाव आज अखाड़े के मुख्य कार्यालय काशी में संपन्न हो गया है।

हरिद्वार। चार मढ़ी के श्रीमहंत मोहन भारती को सर्वसमत्ती से जूना अखाड़े का अंतरराष्ट्रीय सभापति चुन लिया गया है ।

होली की पूर्व संध्या पर काशी में गुरु दत्तात्रेय चरण पादुका पर उनकी पुकार की गई।

यह भी पढ़ें – icc चेयरमेन के फर्जी निजी सचिव के संपर्क में थे कई बड़े अधिकारी फिर कुछ इस तरह खुली पोल 

श्री महंत मोहन भारती निर्वर्तमान सभापति श्रीमहंत प्रेम गिरि महाराज का स्थान लेंगे तथा उनके नेतृत्व में आगामी उज्जैन महाकुंभ 2028 वह नासिक महाकुंभ संपन्न होंगे।

अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरि गिरि महाराज ने बताया कि प्रत्येक छह वर्ष बाद प्रयागराज कुंभ के अवसर पर नई कार्यकारिणी बनाई जाती है।

 

Juna Akhada's New working committee election completed in Kashi
नए पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए अखाड़े के वरिष्ठ संत

वर्तमान में श्री महंत मोहन भारती को सर्वसम्मति से सभापति चुना गया है ।उनके साथ ही पूर्व सभापति श्री महंत उमाशंकर भारती तथा निवर्तमान श्रीमहंत प्रेम गिरि महाराज को वरिष्ठ सभापति के रूप में चुना गया है।

पूर्व सचिव श्रीमहंत महेशपुरी तथा श्रीमहंत शैलेंद्र गिरी को महामंत्री पद पर सर्व सम्मति से चुना गया है।

उन्होंने बताया शेष पदाधिकारी जिनमें चार सचिव, उपाध्यक्ष तथाअन्य पदाधिकारी शामिल है ,की घोषणा शीघ्र कर दी जाएगी ।

उन्होंने चुने हुए पदाधिकारियों से अपेक्षा की है कि वह अखाड़े की उन्नति ,प्रगति विकास ,व सम्मान के लिए सतत प्रयत्नशील रहेंगे तथा पूर्ण लगन व निष्ठा से कार्य करते रहेंगे।

About The Author