Heay snowfall in Kedarnath Dham, alert for pilgrimage yatra stopped
केदारनाथ- बाबा केदार के धाम पर लगातार हो रही बारिश ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं
मौसम के हाई अलर्ट के बाद उत्तराखंड पुलिस ने जहां तीर्थ यात्रियों से अपील की है कि केदारनाथ की यात्रा से पहले उत्तराखंड सरकार की गाइडलाइन को अवश्य पढ़ ले
हालात किस कदर खराब है कि केदारनाथ में भारी बर्फबारी के चलते नल का पानी भी जम गया है
बुधवार को सुबह से ही भारी बर्फबारी हो रही है जिसके बाद में मौसम काफी खराब हो गया है
उत्तराखंड पुलिस के मुखिया डीजीपी अशोक कुमार लगातार केदारनाथ में कैंप किए हुए हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं उत्तराखंड पुलिस भी आज की स्थिति को देखकर भगवान से सबकुछ सकुशल निपट जाने की प्रार्थना कर रही है
डीजीपी अशोक कुमार ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ट्वीट करते हुए लोगों से अपील की है कि
समस्त देशवासियों को केदारपुरी केदारनाथ जी से प्रातः वंदन। दूसरे फोटो में पीछे ऊंचाई पर भैरों जी का मंदिर दिखाई दे रहा है। आज प्रातः भी बर्फबारी जारी है । आज taps में पानी भी नहीं आ रहा है , सब बर्फ बन चुका है। आज के लिए भगवान से प्रार्थना है कि ये मौसम का हाई अलर्ट का दिन सकुशल बीत जाए ।
More Stories
पाकिस्तान को लेकर अखाड़ा परिषद अध्यक्ष के बड़े बोल- “2031 तक बदल जायेगा नक्शा…”
स्वास्थ्य महानिदेशक से मिलेंगे कर्मचारी यूनियन के नेता
Blinkit – ऑनलाइन स्टोर पर छापेमारी में मिली खामियां