April 23, 2024

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

House map will be approved with in 3 days in uttrakhand

उत्तराखंड में केवल 3 दिन में पास होगा घर का नक्शा

House map will be approved with in 3 days in uttrakhand

देहरादून- उत्तराखंड मैं मात्र 3 दिन में नक्शे स्वीकृत होंगे

3 दिन की इस प्रक्रिया में आवेदक को प्राधिकरण के किसी अधिकारी और कर्मचारी से कोई संपर्क नहीं करना पड़ेगा

मंगलवार को स्वप्रमाणन मानचित्र स्वीकृति प्रणाली के तहत प्रथम मानचित्र आवेदक मुक्ता जोशी को दिया गया

स्वप्रमाणन मानचित्र स्वीकृति प्रणाली को उत्तराखण्ड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण (UHUDA) द्वारा विकसित एवं आवास विभाग, उत्तराखण्ड सरकार द्वारा स्वीकृत किया गया है

House map will be approved with in 3 days in uttrakhandमंत्री डॉ अग्रवाल ने बताया कि इस पूरी प्रक्रिया में मात्र 3 दिन के समय में मानचित्र को स्वीकृति करते हुए मानचित्र निर्गत करने की कार्यवाही पूर्ण की गयी।

यह प्रक्रिया और भी अल्प समय में की जा सकती है यदि सम्बन्धित Architect / Licentiate के डिजिटल हस्ताक्षर पूर्व से निर्मित हो।

उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया में Architect/Licentiate को दिये गये उसकी व्यवसायिक शुल्क के अतिरिक्त प्राधिकरण स्तर पर मात्र रू0 44956:00 शुल्क जमा किया गया।

इस पूरी प्रक्रिया मे प्राधिकरण के किसी भी कर्मचारी का कोई भी सम्पर्क Architect / Licentiate अथवा आवेदक के साथ नहीं हुआ।

शून्य सम्पर्क युक्त इस प्रणाली से मात्र 03 दिन में मानचित्र स्वीकृत कर आवेदक को प्राप्त हो गया।

इस मौके पर आवेदक मुक्ता जोशी द्वारा इस प्रणाली की सरहाना करते हुए कहा गया है कि यह प्रक्रिया आमजनमानस के लिए अत्यंत सुविधाजनक और पारदर्शी है और उम्मीद से बेहतर है।

प्रथम मानचित्र को आवास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने मानचित्र की प्रति आवेदक को उपलब्ध करायी गयी

साथ ही प्राधिकरणों को निर्देश दिये गये कि इसका प्रचार-प्रसार करते हुए आमजनमानस को इसका लाभ प्रदान करें।

About The Author