April 26, 2024

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Heay snowfall in Kedarnath Dham, alert for pilgrimage yatra stopped

केदारनाथ धाम में भारी बर्फबारी से हालात खराब,यात्रियों को जारी की गई चेतावनी

Heay snowfall in Kedarnath Dham, alert for pilgrimage yatra stopped

केदारनाथ- बाबा केदार के धाम पर लगातार हो रही बारिश ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं

मौसम के हाई अलर्ट के बाद उत्तराखंड पुलिस ने जहां तीर्थ यात्रियों से अपील की है कि केदारनाथ की यात्रा से पहले उत्तराखंड सरकार की गाइडलाइन को अवश्य पढ़ ले

Heay snowfall in Kedarnath Dham, alert for pilgrimage yatra stopped

हालात किस कदर खराब है कि केदारनाथ में भारी बर्फबारी के चलते नल का पानी भी जम गया है

बुधवार को सुबह से ही भारी बर्फबारी हो रही है जिसके बाद में मौसम काफी खराब हो गया है

उत्तराखंड पुलिस के मुखिया डीजीपी अशोक कुमार लगातार केदारनाथ में कैंप किए हुए हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं उत्तराखंड पुलिस भी आज की स्थिति को देखकर भगवान से सबकुछ सकुशल निपट जाने की प्रार्थना कर रही है

 

डीजीपी अशोक कुमार ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ट्वीट करते हुए लोगों से अपील की है कि

समस्त देशवासियों को केदारपुरी केदारनाथ जी से प्रातः वंदन। दूसरे फोटो में पीछे ऊंचाई पर भैरों जी का मंदिर दिखाई दे रहा है। आज प्रातः भी बर्फबारी जारी है । आज taps में पानी भी नहीं आ रहा है , सब बर्फ बन चुका है। आज के लिए भगवान से प्रार्थना है कि ये मौसम का हाई अलर्ट का दिन सकुशल बीत जाए ।

About The Author