देहरादून। खाद्य नागरिक आपूर्ती व उपभोकता मामले मंत्री रेखा आर्या ने बनबसा से वर्चुअल माध्यम से खाद्य विभाग की समीक्षा बैठक ली।
बैठक में रेखा आर्य ने अधिकारियों को *पात्र को हां आपात्र को ना मुहिम* के तहत अभी तक विभाग के द्वारा क्या कार्यवाही की है , की विस्तृत रिपोर्ट ली।
साथ ही सुझाव भी लिए। मंत्री महोदय ने कहा कि खाद्य विभाग को कहा गया है
कि सभी राशन की दुकानों में सूची लगानी होगी जिसमें पात्र और अपात्र के मानक सहित 1967 टोल फ्री नंबर की जानकारी देनी होगी।
वहीं उन्होंने कहा कि जिस भी ग्रामसभा से अपात्र का नाम कटेगा तो उसी ग्राम सभा से ही पात्र व्यक्ति का नाम राशन कार्ड में जोड़ा जाएगा।
इस महत्वपूर्ण अभियान के लिए मंत्री ने कहा कि इस मुहिम के प्रचार प्रसार के लिए नगरपालिका की कूड़ा उठाने की गाड़ियों ,
गैस की गाड़ियों, पंचायत सेक्रेटरी के माध्यम से जनजागरण चलाया जाएगा।
More Stories
Operation Sindoor- चारधाम यात्रा में केदारनाथ की हेली सेवा रोकी गई
Operation Sindoor की कामयाबी से उत्साहित हरिद्वार के संत
Haridwar Rodways – इस डिपो के साथ सौतेले व्यवहार से लाखों का नुकसान