Cm Dhami in action raid on RTO Dehradun office RTO suspended
देहरादून। बुधवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी एक्शन में दिखाई दिए।
आरटीओ कार्यालय से मिल रही लगातार शिकायतों के बाद पुष्कर सिंह धामी ने अपने निरीक्षण में कार्यालय में कई खामियां पाई जिसके चलते उन्होंने अधिकारियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया
औचक निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने पाया की आर टी ओ कार्यालय में आम जनता अपने वाहनों से संबंधित कार्यों के लिए सुबह 9 बजे से मौजूद थी।
लेकिन कार्यालय में कुछ कर्मचारियों को छोड़कर आर टी ओ के मुख्य अधिकारी दिनेश चंद्र पिठोई और काफी कर्मचारी सुबह के 10:30 होने के बावजूद मौजूद नहीं थे ।
कार्यालय के कर्मचारियों और अधिकारी की लापरवाही देखकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आरटीओ दिनेश चन्द्र पठोई को निलंबित करने के निर्देश दिये हैं।
परिवहन सचिव अरविंद सिंह हयांकी को निर्देश देते हुए कहा की जितने भी कर्मचारी समय होने के बावजूद उपस्थित नही है उन पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए।
More Stories
PP के संत बनने से अखाड़ा नाराज, बनाई जांच समिति
IAS Transfers – हरिद्वार डीएम, सीडीओ सहित बदले गए कई जिलों के जिलाधिकारी
हरिद्वार सहित प्रदेश के 100 शराब की दुकानों पर एक साथ छापेमारी