Haridwar । फर्जी वोट को लेकर भाजपा के लिए यह चुनाव मुश्किल बनता जा रहा है।
यह भी पढ़े – इस वार्ड में भाजपा वाले करा रहे थे फर्जी वोटिंग, पुलिस ने भांजी लाठी
वार्ड वार्ड में भाजपा के खिलाफ़ लोग आवाज बुलंद करते नजर आए।
देखिए वीडियो में किस तरह से लोगों ने किया विरोध
शाम होते होते इस फर्जी वोट के चक्कर मे शहर विधायक भी आ गए।
मदन कौशिक को भी यहां लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा।
आलम यह रहा कि शहर विधायक मदन कौशिक को लोगों के विरोध और नारेबाजी के चलते वापस लौटना पड़ा।
More Stories
Kanwad Mela 2025 QR कोड से मिलेगी सभी जानकारी
Uttrakhand STF – इन बड़े ब्रांड की नकली दवा बनाते थे ये लोग
Bank of India – निशा ने इस बड़ी परीक्षा पास कर बढ़ाया हरिद्वार का मान