Haridwar । फर्जी वोट को लेकर भाजपा के लिए यह चुनाव मुश्किल बनता जा रहा है।
यह भी पढ़े – इस वार्ड में भाजपा वाले करा रहे थे फर्जी वोटिंग, पुलिस ने भांजी लाठी
वार्ड वार्ड में भाजपा के खिलाफ़ लोग आवाज बुलंद करते नजर आए।
देखिए वीडियो में किस तरह से लोगों ने किया विरोध
शाम होते होते इस फर्जी वोट के चक्कर मे शहर विधायक भी आ गए।
मदन कौशिक को भी यहां लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा।
आलम यह रहा कि शहर विधायक मदन कौशिक को लोगों के विरोध और नारेबाजी के चलते वापस लौटना पड़ा।
More Stories
ये दवा कंपनी ड्रग्स विभाग की बनी सरदर्द,दूसरे प्रदेश पूछ रहे सवाल
चैंपियन-उमेश मामले में सोशल मीडिया पर उल्टी सीधी पोस्ट आपको करा सकती है जेल
अब गाँव से भी उठेगा कूड़ा, ग्राम प्रधान की पहल पर संस्था आई आगे