Satpal maharaj innograte uttrakhand ke pakshi book
देहरादून। उत्तराखंड के पक्षियों के बारे में जानना है तो आपके लिए यह बुक काफी कारगर साबित हो सकती है।
बेला नेगी और अनिल बिष्ट के द्वारा लिखी गई “उत्तराखंड के पक्षी” नाम की किताब का विमोचन किया गया
प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने बेला नेगी एवं अनिल बिष्ट द्वारा लिखित और लीफबर्ड फाउंडेशन द्वारा प्रकाशित “उत्तराखंड के पक्षी” नामक पुस्तक का विमोचन किया।
सतपाल महाराज ने बताया यह पहली पुस्तक है जो उत्तराखंड के पक्षियों पर विशेष और व्यापक रूप से केंद्रित है।
इस किताब में प्रदेश के कई सारे पक्षियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है।
आम आदमी के साथ साथ वन्य जीवों अथवा पक्षियों के जीवन को आसान करना भी हमारी सरकार की जिम्मेदारी है और सरकार इस ओर प्रयासरत है।

 
 
 
 
 


 
                                         
                                         
                                         
                                        
More Stories
Deepawali 2025 – दिग्गजों ने दी सीएम धामी को दीवाली की शुभकामनाएं
Haridwar News – विभागीय अधिकारियों के योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर मंत्री जी का मंथन
Sunil Saini – मंत्री जी ने देहरादून के बाद टिहरी में विभाग की जांची कार्यशैली