देहरादून।आम आदमी पार्टी नेता कर्नल अजय कोठियाल द्वारा पार्टी से इस्तीफा देने के बाद संगठन के नेता उनके इस्तीफे पर सकारात्मक बयान दे रहे हैं।
वहीं बीजेपी और कांग्रेस ने इस पर आम आदमी पार्टी को कटघरे में खड़ा किया है।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली और प्रदेश समन्वयक जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि कर्नल अजय कोठियाल के चेहरे पर पार्टी ने विधानसभा चुनाव लड़ा।
उन्होंने कहा कि चुनाव में हार जीत होती रहती है। कर्नल अजय कोठियाल ने उत्तराखंड निर्माण के लिए काफी महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
दोनो नेताओं ने कर्नल अजय कोठियाल के उज्जवल भविष्य और आगामी कदम पर उनको शुभकामनाएं दी हैं।
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में कुछ तीसरा विकल्प बताकर जनता के बीच विधानसभा चुनाव में पहुंची थी।
चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने प्रदेश की जनता को दिल्ली मॉडल की तर्ज पर उत्तराखंड के विकास का वादा किया था और कई घोषणाएं भी जनता के सामने की थी।
लेकिन आम आदमी पार्टी को प्रदेश की जनता ने पूरी तरह से नकार दिया और लगभग सभी प्रत्याशियों की जमानत चुनाव जप्त हो गई।
चुनाव के बाद से ही कर्नल अजय कोठियाल सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूरी बनाए हुए थे और अब उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
कर्नल कोठियाल के इस्तीफे के बाद प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रहे भूपेश उपाध्याय ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
More Stories
भू कानून पर ‘पहाड़’ की दहाड़ से घबराई सरकार, मंत्री ने कही बड़ी बात
हरदा के पहाड़ी ककड़ी के रायते का फॉलोवर्स ने Facebook पर फैलाया रायता
Uttarakhand Congress प्रभारी कुमारी शैलजा ने की बड़ी कार्यवाही