भाजपा में नही थम रहा संगठन में भीतरघात के आरोपों का दौर, अब संत का वीडियो हुआ वायरल
देहरादून(अरुण शर्मा)।- भाजपा के भीतर भीतरघात का जीन ह की जाने का नाम ही नही ले रहा है।
पहले विधायको ने तो अब संतों ने भी बीजेपी के प्रदेश संगठन पर चुनाव में गंभीर आरोप लागये है।
सुने क्या कहते है स्वामी यतींद्रानंद………
https://youtu.be/JTnNU8Y1oDw
हरिद्वार लोकसभा सीट पर भाजपा के टिकट पर 2009 में चुनाव लड़ चुके स्वामी यतींद्रानंद गिरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे वे भाजपा प्रदेश शीर्ष नेतृत्व पर चुनाव के दौरान गंभीर आरोप लगा रहे है।
आपको बता दे कि कुछ दिन पहले ही स्वामी यतींद्रानंद गिरी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को पत्र लिखकर उत्तराखंड में संगठन को कमियों को उजगार किया था।
स्वामी यतींद्रानंद गिरी ने उस पत्र में न केवल इस चुनाव भीतरघात का आरोप लगाया अपितु असन्तुष्ट लोगों को मनाने के लिए आगे आने वालो की भी कमी उजागर की।
उन्होंने 2009 में अपने साथ हुई भीतरघात होने की बात को दोहराते हुए कहा कि आज प्रदेश के संगठन के शीर्ष पर भीतरघात करने वाले विराजमान है।
उनके वायरल वीडियो में स्वामी यतींद्रानंद गिरी ने किसी व्यक्ति विशेष पर आरोप न लगने की बात कही अपितु उन्होंने प्रदेश के संगठन की कमी को उजागर करने की बात कही है।
More Stories
कॉरिडोर के बाद काँग्रेस का भाजपा पर “लीज की जमीन” का हमला
पंजाबी महासभा का बड़ा ऐलान काँग्रेस को वोट देने की अपील
Viral Video – वीडियो के बाद वार्ड 19 का मुकाबला हुआ रोमांचक