BJP prepares committee for media in this Loksabha Elections
देहरादून 18 मार्च । भाजपा मीडिया विभाग ने लोस चुनावों को लेकर मीडिया समन्वय हेतु लोकसभा प्रभारी और कमेटियों का गठन किया है।
ख़ास खबर – हरिद्वार से संतों ने चुनाव को लेकर बनाया अलग मूड, आरपार की तैयारी में
पार्टी मुख्यालय से संचालित इस वर्चुअल बैठक और चुनाव मीडिया सेंटर में अलग अलग बैठक में चौहान ने सह मीडिया प्रभारी, प्रदेश प्रवक्ता, मीडिया पैनलिस्ट, लोकसभा मीडिया प्रभारी, जिला अध्यक्ष, जिला मीडिया प्रभारियों को सम्बोधित किए।
इस दौरान उन्होंने प्रदेश मीडिया सेंटर से संचालित होने वाली मीडिया संबंधी गतिविधियों के विस्तार से समझाते हुए सभी को उनकी भूमिका को लेकर आवश्यक निर्देश दिए ।
उन्होंने कहा कि प्रतिदिन सभी मीडिया टीम, प्रवक्ता, पैनलिस्ट एवं लोकसभा मीडिया प्रभारियों की प्रातः वर्चुअल बैठक होगी, जिसमे आगमी कार्यक्रमों एवं मीडिया विषयों पर समीक्षा बैठक की जाएगी।
इस दौरान चौहान ने बताया कि लोक सभावार मीडिया समन्वय के लिए मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी जिन्हे दी गई हैं, उनमें टिहरी लोकसभा मानिक निधि शर्मा, हरिद्वार संजीव वर्मा, गढ़वाल कमलेश उनियाल, नैनीताल चंदन बिष्ट, अल्मोड़ा कोमल मेहता और प्रदेश मीडिया सेंटर समन्वय राजेंद्र नेगी देखेंगे ।
इसके अतिरिक्त रूटीन प्रेस ब्रीफिंग, मॉनिटरिंग अन्य कार्यक्रम व्यवस्था के लिए भी अलग अलग टीमों का गठन किया गया।
बैठक में मीडिया संबंधी महत्वपूर्ण पक्षों को विस्तार देते हुए प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा कि यूं तो हमारी जीत निश्चित है लेकिन हम सबका का प्रयास होना चाहिए कि जीत को अधिक शानदार बनाया जाए ।
प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर, धार्मिक एवं पर्यटन व्यवस्थाएं, जनकल्याणकारी योजनाएं, नियुक्ति प्रक्रिया की पारदर्शी व्यवस्था सुनिश्चित कर युवाओं को सर्वाधिक नौकरियां देना, लैंड और लव जिहाद के खिलाफ कार्यवाही, यूसीसी ऐसे तमाम विषय हैं जो जनता के मन में रच बस गए हैं ।
हमे सिर्फ शालीनता के साथ लगातार उन्हे स्मरण कराते रहना है । इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता एवं विधायक खजान दास और डाक्टर देवेंद्र भसीन ने भी सभी लोगों को मीडिया समन्वय को लेकर आवश्यक टिप्स देते हुए अपने अनुभव साझा किए ।
More Stories
Paryagraj Mahakumbh – मेले में उत्तराखंड को मिली निःशुल्क भूमि, होगा फायदा
धर्म संसद हुई रद्द अब यति करेंगे पैदल यात्रा
धर्म संसद के आयोजन पर संकट के बादल, प्रशासन की दो टूक न