October 10, 2024

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

ऑटो यूनियन का समर्थन त्रिवेंद्र रावत के साथ!

देहरादून। नामांकन से पहले ही त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चुनाव में बढ़त बनाते हुए दिखाई दे रहे है।

कांग्रेस भले ही अपने हरिद्वार लोकसभा सीट पर अपने प्रत्याशी को लेकर माथापच्ची कर रही है।

खास खबर Loksabha Elections मे प्रत्याशी की शिकायत के लिए आ गया है ऐप 

लेकिन त्रिवेंद्र सिंह रावत का प्रचार तेजी पकड़ता दिख रहा है जिसमे मंगलवार को रावत को अलग अलग संगठनों का समर्थन मिलने लगा है।

हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को जनता और विभिन्न संगठनों का लगातार समर्थन मिल रहा है।

नामांकन से पूर्व ही उनके समर्थन में कई संगठन आगे आने लगे हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को समर्थन देने के लिए प्रतिदिन उनके आवास पर विभिन्न संगठनों, यूनियनों और जनता की भीड़ लगी है।

त्रिवेंद्र की ईमानदार और साफ सुथरी छवि तथा मुख्यमंत्री रहते हुए विकास के अभूतपूर्व कार्यों की बदौलत आज केवल संसदीय क्षेत्र के ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश से उनको जनता का समर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है।
मंगलवार को ऑटो यूनियन देहरादून ने पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को चुनाव में अपना समर्थन दिया।

जिला अध्यक्ष मनेनदर सिंह बिष्ट के नेतृत्व में यूनियन के अन्य पदाधिकारी त्रिवेंद्र के आवास पर पहुंचे और उन्हें अपना समर्थन दिया।

About The Author