कभी चाहत फिर जरुरत,कहीं कांग्रेस के लिए बोझ न बन जाए हरीश रावत
देहरादून(अरुण शर्मा)। हरीीश रावत के खुद को चुनावी
रात वाले बयान पर भजपा ने उन पर पलटवार किया हैं।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा कि खुद को उत्तराखंड की जरूरत बताने वाले कल काँग्रेस के लिए बोझ न बन जय।
उन्होंने कहा कि कभी उतराखंड की चाहत और फिर चुनाव की जरुरत के बाद लगता है कि हरीश रावत कांग्रेस के लिए बोझ बनते जा रहे है।
उनके बयान में उनका दर्द भी झलकता है। इस बयान का सीधा सीधा अर्थ है, चुनाव में स्वयं को उत्तराखंड की चाहत बताकर कॉंग्रेस का सीएम चेहरा दिखने की उनकी रणनीति जनता को धोखा देने की थी |
मनवीर सिंह चौहान ने कहा, “हरीश रावत को देवभूमि के मतदाताओं से माफी मांगनी चाहिए क्यूंकि जब वह जानते थे कि पार्टी भी उनको सीएम बनाना नहीं चाहती तो क्यूँ वह खुद को सीएम चेहरा पोर्ट्रेट कर जनता को बरगलाकर वोट मांग रहे थे |
More Stories
पहाड़ियों पर मंत्री की टिपण्णी पर सदन में बवाल, विधायक ने फाड़े पर्चे
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की दावेदारी को लेकर निशंक का बड़ा बयान
निगम में डिप्टी मेयर का सपना देख रहे पार्षदों के लिए बड़ी खबर