माँ पैसों के लालच में अपनी ही बेटी से कराती थी गलत काम, तीन बार अलग-अलग जगह कराई शादी।
माँ के इन्ही जुल्मों से परेशान नाबालिक जब घर से भागी तो हुए चौकाने वाले खुलासे।
उधमसिंह नगर (अरुण शर्मा)। उधमसिंह नगर जिले में रिश्तों के शर्मनाक होने का मामला आया है। एक लालची मां ही अपनी नाबालिग बेटी के जिस्म का सौदा करती थी।
इतना ही नहीं मां इतनी हैवान थी कि पैसे के लालच में बेटी तीन बार शादी करवा दी।
जब पुलिस ने जब इस मामले की जांच तो पीड़िता की मां और मौसी के साथ ही पांच महिला आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
लालची मां नाबालिग बेटी से गलत काम तो करती ही थी इतना ही नहीं पेसौ के लिए उसकी तीन बार शादी भी कराई है।
एसपी सिटी ममता बोहरा ने बताया कि कुछ दिनों पहले नाबालिग लकड़ी गायब हो गई थी।
जिसके बाद परिजनों ने लकड़ी के गुमशुदगी शिकायत दर्ज कराई थी। हालाकिं पुलिस जांच के बाद लड़की यूपी के बिजनौर जिले में मिल गई।
जिसके बाद नाबालिग लड़की ने कई चौंकाने वाला खुलासे किये। जिसके बाद कार्यवाही करते हुए पुलिस ने पीड़िता की मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार किया है।
More Stories
Viral Video -उत्तराखंड में फिर सामने आया थूक कांड का एक और वीडियो
Viral Video – बिजली के कनेक्शन काटने को लेकर हो गई हाथापाई
बहादराबाद Industrial Area में ड्रग्स विभाग की कार्रवाई