September 7, 2024

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

परीक्षा घोटालेबाज चढ़ा STF UTTRAKHAND के हत्थे, 2019 में किया था बड़ा कांड

देहरादून- उत्तराखंड STF को बड़ी कामयाबी उस समय हाथ लगी जब 2019 में फर्जी तरीके से परीक्षा दिलाने वाला आरोपी हाथी चढ़ा।

आरोपी पर 5 हजार का इनाम भी घोषित था। आरोपी को STF ने गजरौला से पकड़ा गया।

एसटीएफ की कुमाऊँ टीम ने पांच हज़ार के ईनामी अपराधी विजयवीर को गजरौला उत्तर प्रदेश से किया गिरफ्तार किया है।

..विजय वीर पर आरोप है कि उसने 2019 में उत्तराखण्ड अधीनस्थ चयन आयोग ने आयोजित सहायक अध्यापक एल0टी0 व कनिष्क सहायक डाटा एण्ट्री आपरेटर की लिखित प्रतियोगी परीक्षा में 22 अभ्यर्थियों को अभ्यर्थि से परीक्षा दिलवाई गयी थी। के सभी अभ्यर्थी उधम सिंह नगर जिले के रहने वाल थे।

About The Author