May 17, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Tihri police arrested one accused in Rishikesh murder

Resort in Rishikesh देहरादून जेल में बना रिजॉर्ट मालिक की हत्या का प्लान

Resort in Rishikesh जेल में रह कर रची गई थी मालिक की हत्या की साजिश

सुद्धोवाला जेल में बंद कुख्यात ने अपने शार्प शूटर से कराई थी रिसॉर्ट मालिक की हत्या

Daccon Vally Tapovan में हुई हत्या का पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा

डीजीपी ने खुलासे पर थपथपाई पीठ, 50,000 नकद पुरस्कार की घोषणा

Rishikesh। 7 मई  को टिहरी गढ़वाल के थाना मुनिकीरेती डैक्कन वैली सोसाइटी, तपोवन में Hide and out cafe और Jivan Utsav resort के मालिक नितिन देव की अज्ञात स्कूटी सवार बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

सभी तथ्यों की जानकारी करने के बाद पुलिस जांच में जो खुलासा हुआ वह चौंकाने वाला था।

Resort in Rishikesh

दरअसल पुलिस को जांच में पता चला कि पोक्सो में झूठा फंसाने का बदला लेने के लिए जेल में बंद कुख्यात से यह हत्या करवाई गई।

Tihri police arrested one accused in Rishikesh murder मामले का खुलासा करते हुए Resort in Rishikesh मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

टिहरी एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि जेल में उसकी मुलाकात कुख्यात अपराधी रामवीर सिंह से हुई, जिसका एक साथ हरिद्वार जेल में भी बंद है।

जिसके माध्यम से हत्या की सुपारी बिहार निवासी अपराधी बिमलेश उर्फ विकास तक पहुंचाई गई।

विपिन नैय्यर ने जेल से जमानत पर छूटने के बाद एक बार फिर साजिश को अंतिम रूप देने के लिए दिल्ली व ऋषिकेश में बिमलेश से कई बार मुलाकात की और दो शूटरों को मृतक के पड़ोस में डैक्कन वैली के फ्लैट में फर्जी आईडी पर ठहराया गया। शूटरों ने मृतक की गतिविधियों पर कई दिनों तक रेकी की और अंततः हत्या की वारदात को अंजाम दिया।

 

टिहरी पुलिस ने 16 मई बिमलेश उर्फ विकास को बिहार से गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में उसने हत्या की साजिश, सुपारी कनेक्शन तथा अन्य अभियुक्तों की संलिप्तता की पुष्टि की है।

 

About The Author