September 16, 2024

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Haridwar jwellery showroom loot case- STF को सौंपी गई जांच

STF will be helped Haridwar Police in jwellery showroom loot case

देहरादून। Haridwar 5 Crore Loot के मामले में एसटीएफ को जिम्मेदारी दी गई है।

एसटीएफ जिले टीम के साथ मिलकर जल्द ही इस घटना के खुलासे में मदद करेगी।

यह भी पढ़े – जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर के बयान से क्यों मची खलबली, पायलट बाबा को लेकर दिया था बयान

सोमवार को अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था ने सभी जिले के एसएसपी और एसपी के साथ समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया है।

पुलिस मुख्यालय में वीडियो कान्फ्रेन्स के माध्यम से हुई इस बैठक में कई जरूरी निर्देश दिए गए है।

बैठक में प्रदेश की अपराध एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की गयी।

अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था ने हरिद्वार में 5 करोड़ की लूट के मामले में एसटीएफ को इसकी जांच सौंप दी है। आरोपियों की की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ जिले की टीमों के साथ-साथ मिलकर घटना का जल्द पर्दाफाश करेंगी।

समीक्षा बैठक के बाद एडीजी ने हरिद्वार एसएसपी को थाने की गस्त, चीता, पुलिस पिकेट की डयूटी में लापरवाही बरतने वालो के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए है।

इसके अलावा सोशल मिडिया की पोस्ट को लेकर भी निर्देश दिए गए है जिसमे सोशल मीडिया पर प्रसारित शान्ति एवं कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाली पोस्टों एवं फेक न्यूज की नियमित रुप से मॉनिटरिंग किये जाने तथा भ्रामक पोस्टों के तत्काल खण्डन करते हुए पुलिस मुख्यालय द्वारा निर्गत SOP के अनुसार कार्यवाही करने को कहा गया है।

इसके अलावा एडीजी ने शराब के ठेकों के आस-पास एवं सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफसख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है।

इसके अलावा ठेकों के आस-पास गस्त, चीता आदि के माध्यम से पैट्रोलिंग कराते हुए पुलिस की टीम गठित कर सम्भावित स्थानों पर दबिश देकर कार्यवाही किये जाने के भी निर्देश दिये गये।

बैठक में दो समुदायों से सम्बन्धित प्रकरणों में कानून व्यवस्था प्रभावित होने एवं किसी भी घटना के घटित होने पर किसी भी धर्म विशेष एवं वर्ग के व्यक्तियों द्वारा बहुत अधिक संख्या में एक स्थान पर एकत्रित होने को गम्भीरता से लेते हुए वरिष्ठ/पुलिस अधीक्षक तत्काल पर्याप्त संख्या में सम्बन्धित थाने एवं उसके निकटवर्ती थानों से पुलिस बल को मौके पर नियुक्त करते हुए भीड़ प्रबन्धन के SOP के अनुसार कार्यवाही के निर्देश दिए।

About The Author