September 16, 2024

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

PP के संत बनने से अखाड़ा नाराज, बनाई जांच समिति

PP become sant Juna Akhada set inquiry Committee

Anchor – Underworld Don PP (अंडरवर्ल्ड डॉन पीपी पांडेय) को जूना अखाड़े के द्वारा दीक्षा देकर मठाधीश बनाये जाने के मामले में जूना अखाड़ा अब बैकफुट पर दिखाई दे रहा है।

खास खबर -कुंभ के शाही स्नान से शाही शब्द को हटाने पर संतों में दो फाड़

जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहन्त हरिगिरि ने इसे गलत ठहराते हुए इसकी जांच बैठा दी है।

 

PP Pandey become sant Juna Akhada set inquiry Committee 
मीडिया से बात करते जूना अखाड़े के संरक्षक श्रीमहन्त हरिगिरि

हरिगिरि ने मामले की जांच कराने की बात कहते हुए इसके दोषी पर कार्यवाही की बात कही है।

उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए 7 वर्तमान और निवर्तमान पदाधिकारियों की एक समिति बना दी है जो अपनी जांच कर रिपोर्ट देगी जिसके बाद पीपी को संत बनाने वाले संतों पर भी कार्यवाही की जा सकती है।

साथ ही हरिगिरि ने कहा कि मुकदमा हुआ तो वो कानून देखेगा लेकिन जो अखडे से जुड़ गया तो उसे छोड़ा नही जा सकता।

PP Pandey become sant Juna Akhada set inquiry Committee 
सन्यास दीक्षा के बाद जूना अखाड़े के संतों के साथ पीपी पांडेय

वही अखाड़े के दूसरे संतों ने बाजी इसे गलत बताया है। बता दे कि अल्मोड़ा की जेल में बंद पीपी पांडेय को जूना अखाड़े के कुछ संतों ने दीक्षा देकर संत बनाते हुए उसे मठाधीश बना दिया था।

जिसमे पीपी पांडेय को प्रकाशानंद नाम भी दिया गया था। जिसके बाद जूना अखाड़े ने उस मामले में जांच बैठा दी है।

About The Author