PP become sant Juna Akhada set inquiry Committee
Anchor – Underworld Don PP (अंडरवर्ल्ड डॉन पीपी पांडेय) को जूना अखाड़े के द्वारा दीक्षा देकर मठाधीश बनाये जाने के मामले में जूना अखाड़ा अब बैकफुट पर दिखाई दे रहा है।
खास खबर -कुंभ के शाही स्नान से शाही शब्द को हटाने पर संतों में दो फाड़
जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहन्त हरिगिरि ने इसे गलत ठहराते हुए इसकी जांच बैठा दी है।
हरिगिरि ने मामले की जांच कराने की बात कहते हुए इसके दोषी पर कार्यवाही की बात कही है।
उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए 7 वर्तमान और निवर्तमान पदाधिकारियों की एक समिति बना दी है जो अपनी जांच कर रिपोर्ट देगी जिसके बाद पीपी को संत बनाने वाले संतों पर भी कार्यवाही की जा सकती है।
साथ ही हरिगिरि ने कहा कि मुकदमा हुआ तो वो कानून देखेगा लेकिन जो अखडे से जुड़ गया तो उसे छोड़ा नही जा सकता।
वही अखाड़े के दूसरे संतों ने बाजी इसे गलत बताया है। बता दे कि अल्मोड़ा की जेल में बंद पीपी पांडेय को जूना अखाड़े के कुछ संतों ने दीक्षा देकर संत बनाते हुए उसे मठाधीश बना दिया था।
जिसमे पीपी पांडेय को प्रकाशानंद नाम भी दिया गया था। जिसके बाद जूना अखाड़े ने उस मामले में जांच बैठा दी है।
More Stories
सीएम धामी ने अपना जन्मदिवस “युवा संकल्प दिवस” को किया समर्पित
100 यूनिट बिजली खर्च पर अब मिलेगी सब्सिडी
छोटे भाई को बचाने के लिए Ganga में कूदी दो बहनें