जिस्मफिरोशी के गौरखधंधे का हरिद्वार पुलिस ने किया बड़ा वार
गेस्ट हाउस की आड़ में चल रहे देह व्यापार का हरिद्वार पुलिस ने किया भंडाफोड़
जिस्मफिरोशी में लिप्त 8 महिलाओं सहित 19 आरोपी दबोचे
नाबालिकों को काम दिलाने के नाम पर जिस्मफरिशी का करते थे व्यापार।
कलियर। हरिद्वार पुलिस को कलियर के एक गेस्ट हाउस में अनैतिक व्यापार की लगातार शिकायत मिल रही थी।
जिसपर हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने अधिकारियों को सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जिसके बाद गठित पुलिस टीम द्वारा कलियर क्षेत्रांतर्गत देह व्यापार की सूचना मिलने पर AHTU टीम के साथ रहमत साबरी गेस्ट हाउस सोहलपुर रोड कलियर पर छापा मारा गया।
छापेमारी में पुलिस ने 8 महिलाओं व 11 पुरुषों को आपत्तिजनक सामग्री के साथ धर दबोचा गया।
पोल पूछताछ ने जानकारी मिली कि मुख्य अभियुक्त मुस्तफा पुत्र रसीद काफी समय से गिरोह बनाकर देह व्यापार का धंधा चल रहा था।
अपने गेस्ट हाउस पर बाहर से गरीब महिलाओं लड़कियों को काम दिलाने के नाम पर ग्राहकों का इंतजाम कर देह व्यापार करवाया जाता था।
More Stories
Delhi NCB – हरिद्वार में बड़ी कार्यवाही से फिर मचा हड़कंप, एक गिरफ्तार
Property in Haridwar- हरिद्वार में घर का सपना पूरा करना है तो इस खबर को जरूर पढ़ें
Haridwar News भाजपा नेत्री मामले में वीआईपी की पहचान को काँग्रेस उग्र