January 7, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

SIT arrested fourth accused in AE/JE paper leak case

JE/AE भर्ती परीक्षा में 75 छात्र-21 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

SIT submitted chargeshit against accused of JE-AE paper leak

JE/AE भर्ती परीक्षा में 75 छात्र एंव 21 अभियुक्तों सहित 96 के खिलाफ न्यायालय में दाखिल की गयी चार्जशीट

अभियुक्तों को उचित सजा हेतु न्यायालय भेजा गया आरोप पत्र अब न्यायालय से होगी अग्रिम कार्यवाही

हरिद्वार – पटवारी / लेखपाल पेपर लीक प्रकरण में दर्ज अभियोग की SIT हरिद्वार द्वारा चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी है

एसआईटी हरिद्वार 3 फरवरी थाना कनखल में एई/जेई प्रकरण में पंजीकृत मु0अ0स0-45/2023 धारा 409,420,120 बी भादवि व ¾ परीक्षा निवारण व 7,8,13 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में जांच कर रही थी

एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में JE/AE भर्ती परीक्षा में धांधली के सम्बन्ध दर्ज मुकदमे में एसआईटी द्वारा दिन रात कार्यवाही कर अब तक की गयी कड़ी कार्यवाही में 21 अभियुक्त जिनके द्वारा नकल गिरोह चलाया जा रहा था

जिन्हे पूर्व में ही गठित SIT द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है जो वर्तमान में जेल में है। विवेचना में उनको प्रयाप्त साक्ष्यों के आधार पर दोषी मानते हुए उनके विरुद्ध आरोप पत्र न्यायालय प्रेषित किया गया है

साथ ही नकल करने वाले 75 छात्रों को भी प्रयाप्त साक्ष्यों के आधार पर उनके विरुद्ध आरोप पत्र मा0 न्यायालय प्रेषित किया जा चुका है।

जिसमें उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रिम आवश्यक कार्यवाही न्यायालय से की जायेगी।

साथ ही अभियुक्तों से जांच में 20 लाख 49 हजार रुपये की रिकवरी की गयी

अभियुक्त अनुराग के बैंक खाते में 13 लाख 41 हजार फ्रीज करवाये गये एंव अभियुक्त संजीव चर्तुवेदी द्वारा उक्त धनराशि से क्रय की गयी करीब 35 लाख की ज्वैलरी बरामद करते हुए विधिक कार्यवाही की गयी।

SIT द्वारा पटवारी भर्ती प्रकरण में अभी तक 20 अभियुक्तों एंव 40 छात्रों सहित 60 लोगो के विरुद्ध प्रयाप्त साक्ष्यों के आधार पर न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है

साथ ही अभियुक्तों से 45 लाख 70 हजार रुपयों की रिकवरी कर विधिक कार्यवाही की गयी।

आरोपियों का पूरा लेखा-जोखा

1- सँजीव चतुर्वेदी अनुभाग अधिकारी अतिगोपन अनुभाग-3, राज्य लोक सेवा आयोग,उत्तराखण्ड जनपद हरिद्वार के विरुद्ध धारा 409,420,120बी,411, भादवि व 4,5,7,10 परीक्षा निवारण अधिनियम व धारा 7,13

2- रितु चतुर्वेदी, रामकुमार, अंकुश, संजय धारीवाल, के विरुद्ध धारा 409, 420, 120बी, भादवि व 9,10 परीक्षा निवारण अधिनियम व धारा 08,12

3- संजीब कुमार गागलहेडी सहारनपुर उ0 प्र0 के विरुद्ध धारा 409,420,120बी, भादवि व 9,10 परीक्षा निवारण अधिनियम व धारा 08,12

4- मनीष गणेशपुर रुडकी के विरुद्ध धारा 409, 420, 120बी, भादवि व 9,10 परीक्षा निवारण अधिनियम व धारा 08,12

5- संजीब कुमार सहरसा बिहार के विरुद्ध धारा 409,420,120बी, भादवि व 9,10 परीक्षा निवारण अधिनियम व धारा 08,12

6- अमित गागलहेडी सहारनपुर उ0प्र0 के विरुद्ध धारा 409,420,120बी, भादवि व 9,10 परीक्षा निवारण अधिनियम व धारा 08,12

7- अभयराम लक्सर जनपद हरिद्वार के विरुद्ध धारा 409, 420, 120बी, भादवि व 9,10 परीक्षा निवारण अधिनियम व धारा 08,12

8- सोनू उर्फ खड़कू सहारनपुर के विरुद्ध धारा 409, 420, 120बी, भादवि व 9,10 परीक्षा निवारण अधिनियम व धारा 08,12

9-दीपेन्द्र पंवार उर्फ सोनू उधमसिहं नगर के विरुद्ध धारा 409, 420, 120बी, भादवि व 9,10 परीक्षा निवारण अधिनियम व धारा 08, 12 (मिशन आई ए एस एकेड़मी रुद्रपुर उधमसिंह नगर का संचालक)

10- राजपाल गागलहेडी सहारनपुर उ0 प्र0 के विरुद्ध धारा 409, 420, 411, 120बी भादवि व 9,10 परीक्षा निवारण अधिनियम व धारा 08, 12

11- नितिन चौहान सिडकुल हरिद्वार के विरुद्ध धारा 409, 420, 411, 120बी भादवि व 9,10 परीक्षा निवारण अधिनियम व धारा 08, 12

12- संजय धारीवाल मंगलौर हरिद्वार के विरुद्ध धारा 409, 420, 411, 120बी भादवि व 9, 10 परीक्षा निवारण अधिनियम व धारा 08,12

13- सुनील सैनी लक्सर हरिद्वार के विरुद्ध धारा 409, 420, 411, 120बी भादवि व 9, 10 परीक्षा निवारण अधिनियम व धारा 08,12

14- अनुराग पाण्डेय़ उर्फ अनुराग कुमार बलिया उ0 प्र0 के विरुद्ध धारा 409, 420, 411, 120बी भादवि व 9, 10 परीक्षा निवारण अधिनियम व धारा 08, 12

15- विवेक उर्फ विक्की भगवानपुर, हरिद्वार के विरुद्ध धारा 409, 420, 411, 120बी भादवि व 9, 10 परीक्षा निवारण अधिनियम व धारा 08, 12 (जिनियस कोचिंग सेन्टर रुड़की का संचालक)

16- अवनीश उर्फ अश्वनी मंगलौर, हरिद्वार के विरुद्ध धारा 409, 420, 411, 120बी भादवि व 9, 10 परीक्षा निवारण अधिनियम व धारा 08,12

17- डेविड लक्सर हरिद्वार के विरुद्ध धारा 409, 420, 411, 120बी भादवि व 3, 4, 9,10 परीक्षा निवारण अधिनियम व धारा 08,12

18- विशू वेनिवाल मंगलौर हरिद्वार के विरुद्ध धारा 409, 420, 411, 120बी भादवि व 3, 4, 9, 10 परीक्षा निवारण अधिनियम व धारा 08,12

19- घर्मेन्द्र कुमार बुग्गावाला हरिद्वार के विरुद्ध धारा 409, 420, 120बी भादवि व 3, 4, 9,10 परीक्षा निवारण अधिनियम व धारा 08,12

20- संदीप गागलहेडी सहारनपुर उ0 प्र0 के विरुद्ध धारा 409, 420, 120बी भादवि व 3, 4, 9,10 परीक्षा निवारण अधिनियम व धारा 08,12
21- सुधीर धारीवाल उर्फ सतीश उर्फ सुशील मंगलौर हरिद्वार के विरुद्ध धारा 12

75 अभ्यर्थियों के विरुद्ध धारा 3,9 परीक्षा निवारण अधिनियम में आरोप पत्र दाखिल किया गया है।

About The Author