December 31, 2024

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Tosh Jain denaied allegations claims he did right things

भूमि खुर्दबुर्द के आरोपों पर बोले तोष जैन

 

हरिद्वार। भूपतवाला की अरबों की जमीन को खुर्दबुर्द करने के आरोपों का पलटवार करते हुए सभी आरोपों को निराधार बताया है।

दरअसल अरूण कुमार के एडवोकेट अरविन्द श्रीवास्तव ने पत्रकारों से बात करते हुए उद्योगपति तोष जैन व उनकी पत्नि मोनिका जैन जमीन को खुर्दबुर्द करने का प्रयास करने का आरोप लगाया।

इन आरोपों के जवाब में तोष ने कहा कि ये सब झूठे आरोप है।

उन्होंने कहा कि मुझे महंत जी द्वारा पावर ऑफ अटॉर्नी दी गई थी जिसके बिहाफ पर उन्होंने रजिस्ट्री की………

 

सुने आरोपों के जवाब में क्या बोले तोष जैन….

 

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अरूण कुमार व मोनिका जैन में 2010 में राजीनामा भी हुआ था। जिसके द्वारा दोनों पक्षों ने यह भी तय किया था कि संपत्ति को दोनों पक्षों में आधी-आधी कर दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि तोष जैन एवं मोनिका जैन के द्वारा जमीन को हड़पने का प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि पूरा मामला कोर्ट में विचाराधीन है। इसलिए प्रशासन उचित कार्रवाई करे।

About The Author