September 12, 2024

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

I G SDRF meeting with staff through video conference

SDRF पोस्टों पर रहने की व्यवस्था को लेकर हुआ मंथन

देहरादून- पुलिस महानिरीक्षक SDRF, रिधिम अग्रवाल kके नेतृत्व में SDRF के अधिकारियों/कार्मिको के साथ बैठक की गई.

जिसमे राज्य भर में व्यवस्थापित SDRF की समस्त कंपनियों के कंपनी कमांडर व पोस्ट इंचार्ज, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित रहे।

बैठक में चारधाम यात्रा के सकुशल सम्पादन व किये गए महत्वपूर्ण रेस्क्यू कार्यो हेतु SDRF के समस्त अधिकारियों/कार्मिकों को बधाई दी गई।

खास खबर -उत्तराखंड का लोक पर्व ईगास पर सीएम धामी ने किया तुलसी पूजन

IG, SDRF ने प्रशिक्षण पर विशेष जोर देते हुए मॉन्टेनीरिंग टीम की कार्यक्षमता बढ़ाये जाने

और कार्मिकों को भी प्रशिक्षण दिए जाने हेतु निर्देशित किया गया जिससे मॉन्टेनीरिंग टीम और अधिक प्रभावी तरीके से कार्य कर सके।

मॉन्टेनीरिंग प्रशिक्षण के साथ ही CBRN टीम, फ्लड टीम इत्यादि विशेषज्ञ टीमों को प्रशिक्षण कराए जाने हेतु कहा गया।

गोष्ठी में सम्मिलित समस्त कंपनी कमांडर व पोस्ट इंचार्ज से रेस्क्यू के दौरान आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी ली गयीव त्वरित निस्तारण हेतु आश्वस्त किया गया।

राज्य भर में SDRF पोस्टों पर रहने की व्यवस्था को और अधिक उत्तम बनाये जाने हेतु होने वाले व्यय का प्रस्ताव बनाने के लिए सम्बंधित को निर्देशित किया गया

जिससे SDRF कार्मिकों को रहने में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।

About The Author