हरिद्वार। भाजपा नेत्री मामलर में काँग्रेस अब फ्रंटफुट पर बैटिंग करने के मूड में दिखाई दे रही है।
शुक्रवार को महानगर काँग्रेस के पदाधिकारियों ने इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की।
काँग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस मामले में जल्द उच्च स्तरीय जांच नही होती है तो पार्टी सड़को पर उतारने का काम करेगी।

बता दे कि हरिद्वार में भाजपा की पूर्व महिला मोर्चे की जला अध्यक्ष रही अनामिका शर्मा पर अपनी ही नाबालिक बेटी के यौन शोषण करवाने का आरोप उसके पति ने लगाया था।
जिसके बाद अनामिका सहित उसके दो दोस्तों को संबधित धाराओं में जेल भेज दिया गया।
महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि इस पूरे मामले में उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि इस भाजपा नेत्री को पार्टी के बड़े नेताओं का संरक्षण प्राप्त था जिसका खुलासा होना चाहिए।
काँग्रेस महिला मोर्चे की जिला अध्यक्ष अन्नू मिश्रा ने कहा कि इस मामले में यदि जल्द उच्च स्तरीय जांच नही होती तो वे अंकिता भंडारी ओर शांतरशाह मामले की ही तरह सड़को पर उतर कर सरकार पर दबाव बनाने का काम करेगी।
राजबीर चौहान ने कहा कि अनामिका शर्मा को जब पार्टी ने अगस्त में पार्टी से बाहर कर दया था तो वे मई 2025 तक भाजपा के बड़े नेताओं के साथ पार्टी की अहम बैठकों में शामिल होती रही। उन्होंने कहा कि इसका सबूत खुद अनामिका की शोसल मीडिया हैंडल पर पोस्ट की गई तस्वीर में दिखाई देता है।
More Stories
Kanvad Mela – सकुशल संपन्न होने DM Haridwar और SSP हुए सम्मानित
Cm Dhami – छात्रवृत्ति घोटाले मामले की जांच करेगी S I T
Durgs Inspector Anita Bharti – औचक निरीक्षण में इस कंपनी पर गिरी गाज