December 23, 2024

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Corporative job scam congress adopted aggressive mode

Cooperative Recruitment Scam : करन माहरा के साथ काँग्रेस का हल्ला बोल

cooperative recruitment scam congress adopted aggressive mode .

देहरादून। सहकारिता भर्ती घोटाले को लेकर कांग्रेस ने मौर्चा खोल दिया है।

सोमवार को कांग्रेस ने सचिवालय के सामने धरना दिया। पीसीसी के नए मुखिया करण माहरा ताजपोशी के बाद सीधे धरने स्थल पर पहुँचे।

गणेश गोदियाल के आह्वान पर आयोजित इस धरने पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी पहुँचे।

नए मुखिया करण माहरा ने कहा कि भाजपा सरकार के इस घोटाले की जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी से होनी चाहिए। सरकार ने मंत्री को उनके पद पर बनाये रखा है।

उन्होंने कहा कि या तो विधायको की एक समिति या फिर पूर्व न्यायाधीश की अगुवाई में बनी कमेटी इस जांच करें।

विभागीय जांच पर महरा ने कहा कि मंत्री को पहले इस्तीफा देना चाहिए उसके बाद इसकी जांच निष्पक्ष हो पाएगी।

उन्होंने कहा कि घोटाले के बाद सरकार ने बिल्ली को ही दूध की रखवाली के लिए बैठाने का काम किया है।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि इस मामले की किसी स्वत्रन्त्र एजेंसी सेनिष्पक्ष जांच कराएं जाय।

जिसकी अगुवाई कोई पूर्व न्यायाधीश करे। पूर्व पीसीसी चीफ गणेश गोदियाल ने कहा कि पिछले 5 साल में मंत्री केवल घोटाले करने के लिए बनाए गए है।

About The Author