नींबू की हो रही लूट तो पेड़ो पर हथियारों के साथ दे रहे पहरा।
डेस्क न्यूज़। नींबू की महंगाई ने सबको बेहाल किया हुआ है। उस बेहाली में लोग नींबू के पेड़ से चोरी करने से बजेज नही आ रहे।
इसी चोरी से परेशान किसान अब पेड़ो पर दिन रात पहरे दारी कर रहे है।
मामला कानपुर के है जंहा पर नींबू के पेड़ों से निम्बू चोरी होने की घटना लागतात बाद रही है।
जिसके बाद किसानों ने पेड़ो की पहरेदारी शुरू कर दी है। अब किसान दिन में ओर रात दोनों टाइम चौकीदारी करने को मजबीर है।
कानपुर के गंगा कटरी इलाको में नींबू की पैदावार होती है, लेकिन बगीचों से नींबू चोरी होने से परेशान किसान अब दिन रात लट्ठ लेकर पहरा दे रहे है।
दरअसल कम पैदावार होने की वजह से एक नींबू की कीमत दस रुपये हो गयी है
जबकि एक किलो नींबू 200 सौ से 250 रुपये प्रति किलो बिक रहा।
जिसके बाद से नींबू की लूट शुरू हो गयी,,,,नींबू उगाने वाले लोगो का कहना था कि अब दिन रात रखवाली करनी पड़ रही है।
यह पहली बार है कि नींबू लूटा जा रहा है,बगीचा मालिको ने नींबू की रखवाली के लिए कर्मचारी रखे है।
More Stories
मनसा देवी मंदिर और चंडी देवी मंदिर में होगी व्यवस्थाओं को लेकरअहम बैठक
Uttrakhand Police मुर्गी फार्म में चल रही MDMA ड्रग्स फैक्टरी का भंडाफोड़
Swami Ved Murti Puri बने निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर