नींबू की हो रही लूट तो पेड़ो पर हथियारों के साथ दे रहे पहरा।
डेस्क न्यूज़। नींबू की महंगाई ने सबको बेहाल किया हुआ है। उस बेहाली में लोग नींबू के पेड़ से चोरी करने से बजेज नही आ रहे।
इसी चोरी से परेशान किसान अब पेड़ो पर दिन रात पहरे दारी कर रहे है।
मामला कानपुर के है जंहा पर नींबू के पेड़ों से निम्बू चोरी होने की घटना लागतात बाद रही है।
जिसके बाद किसानों ने पेड़ो की पहरेदारी शुरू कर दी है। अब किसान दिन में ओर रात दोनों टाइम चौकीदारी करने को मजबीर है।
कानपुर के गंगा कटरी इलाको में नींबू की पैदावार होती है, लेकिन बगीचों से नींबू चोरी होने से परेशान किसान अब दिन रात लट्ठ लेकर पहरा दे रहे है।
दरअसल कम पैदावार होने की वजह से एक नींबू की कीमत दस रुपये हो गयी है
जबकि एक किलो नींबू 200 सौ से 250 रुपये प्रति किलो बिक रहा।
जिसके बाद से नींबू की लूट शुरू हो गयी,,,,नींबू उगाने वाले लोगो का कहना था कि अब दिन रात रखवाली करनी पड़ रही है।
यह पहली बार है कि नींबू लूटा जा रहा है,बगीचा मालिको ने नींबू की रखवाली के लिए कर्मचारी रखे है।
More Stories
कुंभ के शाही स्नान से भी हटेगा शाही शब्द, कवायद शुरू
Paryag Kumbh श्रीमहन्त रविन्द्रपुरी को मिला बड़ा अखाड़े के समर्थन
केदारनाथ में हैलिकॉप्टर हादसा, देखें वीडियो में कैसे हुआ हादसा