Drugs inspector Will test medicine on the spot with the help of Spectrophotometry
दिल्ली । दवाओं की जांच को लेकर लगातार नए नए प्रयोग किए जा रहे है। इसी कड़ी में गुजरात सरकार ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, गुजरात खाद्य एवं औषधि नियंत्रण प्रशासन (FDCA) अपने ड्रग्स इंस्पेक्टर को ऑनसाइट दवा परीक्षण के लिए हैंडहेल्ड स्पेक्ट्रोफोटोमीटर देने जा रहा है।
इस पहल का उद्देश्य दवा गुणवत्ता की जांच की एक्यूरेसी को बढ़ाना है।
यह भी पढ़ें – हरिद्वार में ड्रग्स विभाग ने दो फार्मा कंपनियों के लाइसेंस किए निरस्त
जिसके बाद लैब टेस्टिंग पर निर्भरता को कम होगी और बाजार में घटिया या नकली दवाओं का पता लगाने में तेजी भी आएगी।
गुजरात एफडीसीए के आयुक्त डॉ हेमंत कोशिया ने बताया कि राज्य सरकार ने इन अत्याधुनिक उपकरणों की खरीद के लिए 10 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की है।
Spectrophotometry, से रियल टाइम में क्वालिटी कंट्रोल ओर मानकों की सही जांच करने में सहायक होंगे।
इसका उपयोग कर ड्रग्स विभाग के इंस्पेक्टर दवा जांच का विश्लेषण में अधिक सक्षम बनेंगे।
डॉ. कोशिया ने कहा, “इस पहल से बाजार से नकली दवाओं का पता लगाने की हमारी क्षमता में वृद्धि होगी।
उन्होंने बताया कि स्पेक्ट्रोफोटोमीटर के उपयोग से दवा की गुणवत्ता का आकलन कुशलतापूर्वक और शीघ्रता से किया जा सके।
इसके अलावा, राज्य सरकार ने एक नई खाद्य और औषधि परीक्षण प्रयोगशाला स्थापित करने के लिए 4 लाख रुपये आवंटित किए हैं।
प्रयोगशाला का स्थान भूमि की उपलब्धता के आधार पर तय किया जाएगा, जिसमें अहमदाबाद या गांधीनगर संभावित विकल्प हैं।
More Stories
जय शाह का फर्जी PA हरिद्वार से गिरफ्तार
अब केवल 9 रुपए में मिलेगी शुगर की यह महंगी दवा
100 से अधिक फार्मा कंपनियों को मिला अप्रूवल