राजस्थान- गिरवर नाथ धाम कारोली खालसा मैं विशाल भंडारे का आयोजन सम्पन्न हुआ सुबह से ही मन्दिर परिसर में यज्ञ हवन भजन कीर्तन करते हुए भगवान को प्रसाद का भोग लगाकर भण्डारा शुरू किया गया
शाम तक प्रसाद ग्रहण करने वालो भक्तों का जमावड़ा लगा रहा बाबा नन्दलाल शर्मा का भक्तों ने फूल माला पहनाकर कर ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया.
बाबा नन्दलाल शर्मा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपने 40 दिन के कठोर तप पूरा करने के साथ विशाल भंडारे का आयोजन करते हैं
खास खबर- 5000000 के लेनदेन में हुई प्रॉपर्टी डीलर की हत्या
यह परम्परा उनके दादा गिरवर नाथ जी के समय से मन्दिर परिसर में चला आ रहा है.
राजस्थान दिल्ली पंजाब हरियाणा उत्तरप्रदेश से भाई भक्तों ने बाबा नंदलाल शर्मा से आशीर्वाद लिया और विशाल भंडारे में शिरकत की.
गिरवर नाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष कमल खड़का ने बताया कि बाबा का यह सिला हर साल होता है.
इस जिला में बाबा 40 दिन तक बिना अन्य ग्रहण किए सब करते हैं और शीला किए पूर्णाहुति के तौर पर आज ही के दिन विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है.
जिसमें बाबा का आशीर्वाद और प्रसाद ग्रहण करने के लिए कई राज्यों से लोग यहां पहुंचते हैं.
More Stories
Operation Sindoor की कामयाबी से उत्साहित हरिद्वार के संत
Operation Sindoor पाकिस्तान में 9 जगह एयर स्ट्राइक
Kedarnath Dham युवाओं को डांस करना पड़ा भारी, मुकदमा दर्ज