टिहरी- (कमल खड़का). उत्तराखंड का एक युवक सऊदी अरब में फंस गया है. बताया जा रहा है कि युवक शुभम बिष्ट टिहरी कारहने वाला है.
बेटे की फस जाने की खबर मिलते ही परिजनों ने विदेश मंत्री को लेटर भेजकर की मदद की गुहार लगाई है.
जानकारी के अनुसार शुभम सऊदी अरब में एक होटल में नौकरी करता है.
शुभम ने ही अपने परिजनों को फोन कर अपने फसे होने की बात बताई.
शुभम के परिजनों नेबताया कि शुभम ने फ़ोन करके बताया कि होटल मालिक ने कई महीने से सैलरी नहीं दीहै.
उसने बताया की उसे भारत आने के लिए एनओसी नहीं मिल रही है .
जानकारी के अनुसार शुभम की वीजा अवधि 14 मई 2022 तक ही थी.
More Stories
18 नए ड्रग्स इंस्पेक्टरों की हुई तैनाती, हरिद्वार को मिले 2
Khanpur Sidcul- चैंपियन और उमेश फिर आमने-सामने
Haridwar Property – हरिद्वार रुड़की के इस इलाके में प्रॉपर्टी लेने से पहले यह खबर जरूर पढ़ें