December 22, 2024

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Young man of uttrakhand got stuck in saudi Arab

सऊदी अरब में फंस गया उत्तराखंड का युवक, मदद की गुहार

टिहरी- (कमल खड़का). उत्तराखंड का एक युवक सऊदी अरब में फंस गया है. बताया जा रहा है कि युवक शुभम बिष्ट टिहरी कारहने वाला है.

बेटे की फस जाने की खबर मिलते ही परिजनों ने विदेश मंत्री को लेटर भेजकर की मदद की गुहार लगाई है.

जानकारी के अनुसार शुभम सऊदी अरब में एक होटल में नौकरी करता है.

शुभम ने ही अपने परिजनों को फोन कर अपने फसे होने की बात बताई.

शुभम के परिजनों नेबताया कि शुभम ने फ़ोन करके बताया कि होटल मालिक ने कई महीने से सैलरी नहीं दीहै.

उसने बताया की उसे भारत आने के लिए एनओसी नहीं मिल रही है .

जानकारी के अनुसार शुभम की वीजा अवधि 14 मई 2022 तक ही थी.

About The Author