टिहरी- (कमल खड़का). उत्तराखंड का एक युवक सऊदी अरब में फंस गया है. बताया जा रहा है कि युवक शुभम बिष्ट टिहरी कारहने वाला है.
बेटे की फस जाने की खबर मिलते ही परिजनों ने विदेश मंत्री को लेटर भेजकर की मदद की गुहार लगाई है.
जानकारी के अनुसार शुभम सऊदी अरब में एक होटल में नौकरी करता है.
शुभम ने ही अपने परिजनों को फोन कर अपने फसे होने की बात बताई.
शुभम के परिजनों नेबताया कि शुभम ने फ़ोन करके बताया कि होटल मालिक ने कई महीने से सैलरी नहीं दीहै.
उसने बताया की उसे भारत आने के लिए एनओसी नहीं मिल रही है .
जानकारी के अनुसार शुभम की वीजा अवधि 14 मई 2022 तक ही थी.
More Stories
Uttrakhand Board Result -पढ़े इस बार कई छात्र ने किस जिले में मारी बाजी
पाकिस्तान को लेकर अखाड़ा परिषद अध्यक्ष के बड़े बोल- “2031 तक बदल जायेगा नक्शा…”
स्वास्थ्य महानिदेशक से मिलेंगे कर्मचारी यूनियन के नेता