Young leader Ravi Babu meat R Minakshi Sundram in Dehradun
देहरादून। हरिद्वार कॉरिडोर को लेकर शुरू किए जाने वाले कामों में हरिद्वार का बस अड्डा शिफ्ट किया जाना प्रस्तावित है।
जिसके विरोध में हरिद्वार के युवा नेता और समाजसेवी रविबाबू शर्मा ने प्रतिनिधि मंडल के साथ मिलकर प्रमुख सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम को अपना विरोध जताया।

प्रमुख सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने गैर राजनीतिक रूप से खुले मंच पर हरिद्वार कॉरिडोर को लेकर चर्चा की बात भी की।
आर मीनाक्षी सुंदरम के साथ मिलकर प्रतिनिधि मंडल ने हरिद्वार के विकास में होने वाले कार्यों पर विस्तार से चर्चा की और हरिद्वार के जनमानस और व्यापारियों के समर्थन में लिखित ज्ञापन सौंपा।
हरिद्वार विकास समिति के संयोजक अध्यक्ष रवि बाबू शर्मा ने आर मीनाक्षी सुंदरम से मिलकर कहा की हरिद्वार विकास समिति और हरिद्वार का आमजन कोरिडोर के अंतर्गत हरिद्वार शहर में होने वाले विकास कार्यों का स्वागत करता है।
परन्तु हरिद्वार के बस अड्डे को शिफ्ट करने और व्यापारियों को उजाड़े जाने का पूर्णतः विरोध करता है।
रवि बाबू शर्मा ने कहा की यदि सरकार वास्तव में हरिद्वार के सौंदर्यकरण और आगंतुक श्रद्धालुओं की उट व्यवस्थाओं को लेकर संवेदनशील है तो सरकार को हरिद्वार की सभी सम्माजिक संस्थाओं और व्यापारी प्रतिनिधियों को खुले रूप से चंद्र ग्रहण की योजना के अंतर्गत होने वाले कार्यों को स्पष्ट करना पड़ेगा जिससे सरकार और व्यापारियों के बीच अच्छा तालमेल बना सके और हरिद्वार के विकास कार्य और अच्छे तरीके से हो सके।
इस पर सरकार के प्रमुख सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने ये आश्वाशन दिया की उनकी प्राथमिकता हरिद्वार का सुनियोजित विकास है।
गैर राजनितिक रूप से सभी संस्थाएं और व्यापारियों के जिम्मेदार प्रतिनिधि एक मंच पर आकर मुझको ज़ब भी आमंत्रित करेंगे मैं सबके साथ बैठ कर खुले रूप से चर्चा करने अवश्य पहुंचूंगा।

More Stories
Guru Teg Bahadur Singh 350 वी जयंती पर जुटी बड़ी हस्तियां
NHM Uttrakhand राज्य स्तरीय अधिवेशन में उठी मांग पर मंत्री की बड़ी घोषणा
Dayanand Saraswati – आर्य समाजियों ने कुछ इस तरह दिया महर्षि के सिद्धांतों का संदेश