R Minakshi Sundram took meeting with all the steck holdar regarding Haridwar Corridor
Haridwar। कॉरिडोर को लेकर उत्तराखंड सरकार के प्रमुख सचिव और मीनाक्षी सुंदरम गुरुवार को हरिद्वार पहुंचे।
आर मीनाक्षी सुंदरम ने बस अड्डे के शिफ्ट करने और फिलहाल जाह्नवी मार्केट को हटाने की बात कही।
यह भी पढ़ें – धामी सरकार की नई आबकारी नीति में है कई पहलू जिससे परेशान है लिकर व्यापारी
उन्होंने किराएदारों को मालिकाना हक वाली दुकान दिए जाने की बात भी कही।
आप ही सुने क्या बोले आर मीनाक्षी सुंदरम
जहां उन्होंने सभी स्टेट होल्डरों के साथ बैठक कर कॉरिडोर को लेकर चल रही भ्रांतियां को दूर करने का प्रयास किया हालांकि व्यापार मंडल ने अपने आप को इस बैठक से दूर रखा।
यह भी पढ़ें –
आर मीनाक्षी सुंदरम ने कहा कि गंगा सभा संत और व्यापार मंडल के पदाधिकारी के साथ बैठक को लेकर चर्चा की गई।
आर्मी नक्षी सुंदरम ने कहा कि किसी भी तरह की कोई तोड़फोड़ नहीं होगी।
उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी वजह से किसी दुकान को तोड़ा भी जाता है तो पहले शॉपिंग कंपलेक्स बनाकर उसे व्यक्ति को दुकान दी जाएगी।
उसके बाद ही वहां दुकान को टच किया जाएगा। किराएदारों को भी दुकान दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में केवल जानवी मार्केट में ही शिफ्टिंग का प्लान है जिसके लिए वहां के व्यापारियों से भी बात की गई थी।
वर्तमान में जो किराएदार है उसे ओनरशिप की दुकान दी जाएगी मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि यह एक मेगा प्रोजेक्ट है और 7-8 साल इस प्रोजेक्ट को कंप्लीट होने में लगेंगे अभी फिलहाल चार कंपोनेंट बनाए गए हैं ।
जिसमें हर की पौड़ी का विस्तार सतीकुंड का सौंदर्य करण आईएसबीटी का शिफ्टिंग और रेडिबलवाला का सौंदर्यकरण शामिल किया गया है उन्होंने यह भी बताया कि फिलहाल डीपीआर तैयार की जा रही है
More Stories
प्रेमचंद अग्रवाल ने रोते हुए दिया इस्तीफा
15 मार्च को पहाड़ी होली पर उत्तराखंड में रहेगी छुट्टी
जूना अखाड़े में श्रीमहंत प्रेम गिरी की जगह लेंगे मोहन भारती