हरिद्वार। हरियाणा की एक बुजुर्ग महिला दादी की उम्र की सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं
उसकी वजह है कि दादी की उम्र की इस महिला द्वारा गंगा में पुल से बेखौफ छलांग लगाना
और आराम से गंगा में तैरते हुए किनारे की ओर जाते हुए दिखाई देना,
हरिद्वार में गंगा में दादी की इस छलांग ने बागपत की उन दादियों प्रकाशी और चद्रो की याद को ताजा कर दिया है
जिन्होंने करीब 65 साल की उम्र में शूटिंग में जलबे विखेरे थे और उनपर बॉलीवुड ने भी फिल्म सांड की आंख का निर्माण किया था
जिसमें तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर ने भूमिका निभाई थी और यह उम्मीद जताई जा रही है
कि यह दादी भी तैराकी में हाथ तो आजमाने नही जा रही है।
हर की पौड़ी से ऊंचे से बिना किसी डर के गंगा में छलांग लगने वाली इस बुजुर्ग महिला की उम्र करीब 70 वर्ष से अधिक ही होगी
और इस उम्र में कोई भी मुश्किल से चल फिर पाता है
और इस तरह का स्टंट करने के बारे में तो कोई सोच भी नही सकता है
मगर इस बुजुर्ग महिला ने इस सोच को गलत साबित कर दिया है
और इसने पुल से गंगा के तेज बहाव में छलांग लगाई गई
किसी बुजुर्ग और वह भी महिला को इस तरह से छलांग लगाते हुए
देखना जहा आश्चर्यजनक है वही सुखद अनुभूति भी कराता है ,
बताया जा रहा है कि बुजुर्ग हरकी पैड़ी पर स्नान कर रही थीं
और वहां कुछ युवा पुल से गंगा में छलांग लगा रहे थे
जिनको देखकर बुजुर्ग महिला को भी भी अपनी जवानी के दिन याद आ गये और वह जोश में आ गयी
यह हैरतअंगेज कारनामा कर दिखाया जिसे किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया
और सोशल मीडिया पर बाइरल कर दिया ,बताया जा रहा है कि बुजुर्ग हरियाणा के जिंद की रहने वाली हैं ।
More Stories
Operation Sindoor की कामयाबी से उत्साहित हरिद्वार के संत
Operation Sindoor पाकिस्तान में 9 जगह एयर स्ट्राइक
Haridwar Rodways – इस डिपो के साथ सौतेले व्यवहार से लाखों का नुकसान