March 19, 2024

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Cm Dhami admired uttrakhand police for his work style

सीएम धामी ने उत्तराखंड पुलिस की पीठ थपथाई ,कही बड़ी बात

Cm Dhami admired uttrakhand police for his work style

देहरादून. मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने पुलिस लाइन पहुंचकर देहरादून के प्रशासनिक भवन क्वार्टर गार्ड और बैरक का शिलान्यास किया।

इस दौरान उन्होंने चीता मोबाइल का भी फ्लैग ऑफ किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने पुलिस कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा पुलिसकर्मी बहुत ही मेहनत से काम करते हैं

लेकिन साथ ही पुलिस कर्मियों को और भी ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है

ताकि उनके काम से उत्तराखंड की एक अलग पहचान बन सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी प्रदेश में चार धाम यात्रा अपने चरम पर है

और इस चार धाम यात्रा में भी पुलिस ने बहुत ही ऐतिहासिक कार्य किया है

और आगे भी पुलिस ऐसा ही कार्य करेगी हम सब को पुलिस से ऐसी ही उम्मीद है।

उन्होंने आगे कहा कि यह जो भवन का निर्माण कार्य हो रहा है

इसमें किसी भी तरह की कोई शिकायत नहीं इसको लेकर डीपीआर के 5% पैसे को बढ़ाने का भी प्रावधान ए सीएस से करने को कहा।

उन्होंने कहा किरोना काल में पुलिस ने हर जरूरतमंद की सहायता करते हुए काफी लोगों को राहत देने का कार्य किया,

उत्तराखंड से जुड़ी हर योजना में सामान्य लोगों की सहभागिता और सुझाव भी जरूरी है।

पुलिस लाइन में होने वाले इस निर्माण के लिए पहली किश्त के रूप में शासन द्वारा 8 करोड रुपए स्वीकृत किए गए हैं

और पूरे साल का यह खर्च ₹36 करोड़ आएगा जिसके लिए सरकार ने पूरी तैयारियां कर ली है।

About The Author