हल्द्वानी- पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा का हरीश रावत पर जुबानी हमला बोला है। उन्होंने हरदा की लालकुंवा में राजनीतिक मौत का कुआं साबित होंंके वाला कुँवा बताया।
विजय बहुगुणा हल्द्वानी में भाजपा प्रत्यशी के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे थे जंहा पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने हरीश रावत पर हमला बोलते हुए कहा कहा हरीश रावत को अच्छी तरह पहचानती है प्रदेश की जनता
उन्होंने कहा कि इस चुनाव में विपक्ष के पास कोई मुद्दा नही है भजपा ने उत्तराखण्ड के लिए काम किया है यही विकास हमारी वोट का आधार है।
विपक्ष इस देश की राजनीति को भटकाता और प्रदूषित करता है
विपक्ष ने हमेशा बनाया है महंगाई और बेरोजगारी का मुद्दा
3 मुख्यमंत्री बदलने के सवाल पर विजय बहुगुणा ने पार्टी को मर्सटीज़ बताया और कहा कि मर्सडीज गाड़ी वही है केवल ड्राइवर बदले गए है।


More Stories
Red Run Marathon उत्तराखंड की बेटी ने नागालैंड में रचा इतिहास
तीन दिन रहेगी हरिद्वार में उत्तराखंड जयंती उत्सव की धूम
पहल -महिलाओं के अधिक गहने पहनने पर लगी रोक