हल्द्वानी- पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा का हरीश रावत पर जुबानी हमला बोला है। उन्होंने हरदा की लालकुंवा में राजनीतिक मौत का कुआं साबित होंंके वाला कुँवा बताया।
विजय बहुगुणा हल्द्वानी में भाजपा प्रत्यशी के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे थे जंहा पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने हरीश रावत पर हमला बोलते हुए कहा कहा हरीश रावत को अच्छी तरह पहचानती है प्रदेश की जनता
उन्होंने कहा कि इस चुनाव में विपक्ष के पास कोई मुद्दा नही है भजपा ने उत्तराखण्ड के लिए काम किया है यही विकास हमारी वोट का आधार है।
विपक्ष इस देश की राजनीति को भटकाता और प्रदूषित करता है
विपक्ष ने हमेशा बनाया है महंगाई और बेरोजगारी का मुद्दा
3 मुख्यमंत्री बदलने के सवाल पर विजय बहुगुणा ने पार्टी को मर्सटीज़ बताया और कहा कि मर्सडीज गाड़ी वही है केवल ड्राइवर बदले गए है।


More Stories
Haridwar News अब इन दो मजारों पर जल्द होगी बुल्डोजर कार्यवाही!
हरिद्वार कुंभ 2027 व्यापारियों ने किया अखाड़ा परिषद अध्यक्ष का सम्मान
Bajrang Dal Haridwar शोभायात्रा पर हुए पथराव की उच्च स्तरीय जांच की मांग