हल्द्वानी- पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा का हरीश रावत पर जुबानी हमला बोला है। उन्होंने हरदा की लालकुंवा में राजनीतिक मौत का कुआं साबित होंंके वाला कुँवा बताया।
विजय बहुगुणा हल्द्वानी में भाजपा प्रत्यशी के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे थे जंहा पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने हरीश रावत पर हमला बोलते हुए कहा कहा हरीश रावत को अच्छी तरह पहचानती है प्रदेश की जनता
उन्होंने कहा कि इस चुनाव में विपक्ष के पास कोई मुद्दा नही है भजपा ने उत्तराखण्ड के लिए काम किया है यही विकास हमारी वोट का आधार है।
विपक्ष इस देश की राजनीति को भटकाता और प्रदूषित करता है
विपक्ष ने हमेशा बनाया है महंगाई और बेरोजगारी का मुद्दा
3 मुख्यमंत्री बदलने के सवाल पर विजय बहुगुणा ने पार्टी को मर्सटीज़ बताया और कहा कि मर्सडीज गाड़ी वही है केवल ड्राइवर बदले गए है।


More Stories
Cm Dhami परिवार रजिस्टर की गड़बड़ी पर बड़ा एक्शन
आशीष सेमवाल बने हिन्दू छात्र परिषद क़े प्रदेश अध्यक्ष
JITO Uttrakhand मशहूर उद्योगपति और समाजसेवी संदीप जैन बने अध्यक्ष