उत्तराखंड के ही नेता तय करेंगे उत्तराखंड में अगला सीएम कौन होगा रविवार को गृह मंत्री अमित शाह के साथ हुई बैठक के बाद उत्तराखंड के बड़े नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से मिलने पहुंचे।
सफदरजंग रोड स्थित उनके आवास पर ये सभी नेताओं ने मिलकर अगले मुख्यमंत्री के लिए रायशुमारी की।
माना यह जा रहा है कि भाजपा आलाकमान ने उत्तराखंड के ही नेताओं को अगला मुख्यमंत्री कौन होगा तय करने की जिम्मेदारी दी है।
शायद यही वजह है कि दिल्ली में उत्तराखंड के तमाम बड़े नेता पहुंचे हुए हैं।
उत्तराखंड के नेताओं में कार्यवाहक सिंह पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और केंद्रीय मंत्री पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक शामिल है ।
बताया जा रहा है कि रविवार को सुबह अमित शाह के आवास पर हुई बैठक के बाद रमेश पोखरियाल निशंक की आवास पर रायशुमारी चल रही है।
आपको बता दें कि शनिवार देर शाम बीजेपी आलाकमान ने उत्तराखंड के कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को दिल्ली बुलाया था।
दिल्ली की इस दौड़ में अगले सीएम के नाम को लेकर चर्चाएं तेज हो गई। माना जा रहा है कि उत्तराखंड में अगला सीएम 2024 के आम चुनाव के मद्देनजर ही तय किया जाएगा।


More Stories
Haridwar Kumbh 2027 आश्रम परिषद के गठन पर मंडराए संकट के बादल
Kumbh 2027 आश्रम परिषद के गठन को बड़ा झटका, दो बड़े संतों पर कार्यवाही
Haridwar Kumbh 2027 सीएम धामी-अखाड़ों की बैठक बयानों पर लगाएगी पूर्ण विराम