Uttrakhand Congress नही चुन पाई नेताप्रतिपक्ष, फैसला करेंगी मैडम सोनिया।
देहरादून। उत्तराखंड में कल से विधानसभा सत्र की सुरूआत हो रही है लेकिन विपक्षी पार्टी कांग्रेस अभी तक अपने नेता प्रतिपक्ष का चयन नही कर पाई है।
हालाँकि सोमवार शाम देहरादून में कांग्रेस विधानमंडल दल की बैठक प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव की अध्यक्षता में हुई।
जिसके बाद प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कल से विधानसभा का सत्र सुरु हो रहा है।
प्रदेश के जनहित के मुद्दों को सदन में विपक्ष की ओर से कौन रखेगा कौन विपक्ष के विधायकों का प्रतिनिधित्व करेगा इसको लेकर बैठक में चर्चा हुई।
अधिकतर विधायक बैठक में मौजूद रहे 2 तीन विधायक बैठक में नही पहुँच पाए उनसे भी फोन पर बात की गई।
जिसमें सभी ने एक मत से प्रस्ताव पास करते हुए कहा जिस नाम का चयन राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया जी के द्वारा किया जाएगा।
उसपर सभी लोग सहमत है इसलिए आज की बैठक में पारित प्रस्ताव को केंद्रीय नरेतत्व भेजा जा रहा है कल तक नेता प्रतिपक्ष का चयन हो जाएगा।
More Stories
Chandi Devi Mandir एक माह 17 दिन में 42 लाख हुए जमा
Mansa Devi Mandir सीढ़ी मार्ग अन्य व्यवस्थाओं को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय
Uttarkashi Apada – धराली के लिए सीएम धामी ने की दो बड़ी घोषणाएं