आश्रम में नमाज पढ़ते हुए संत की तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल
ऋषिकेश। आश्रम में नमाज पढ़ने का फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
इस पिक्चर में संत तीन मूल्यों के साथ बैठे दिखाई दे रहे हैं।
तीनों मौलवी नमाज पढ़ते हुए जबकि संत ध्यान में लीन दिखाई पड़ रहे हैं।
वायरल हो रही इस तस्वीर को लेकर प्रतिक्रियाएं भी तीखी मिल रही है।
धर्म नगरी हरिद्वार में संतो ने इस वायरल तस्वीर पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की दरअसल आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही।
यह तस्वीर ऋषिकेश के परमार्थ आश्रम की बताई जा रही है।
इस तस्वीर में स्वामी चिदानंद मुनि पर माध्यक परमार्थ आश्रम कुछ मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ दिखाई दे रहे हैं।
हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है।
यह तस्वीर कब की है लेकिन धर्मनगरी हरिद्वार के संतों में इस तस्वीर को लेकर खासा बार देखा जा रहा है।
हालांकि इस viral picture को लेकर आश्रम और स्वामी चिदानंद की ओर से कोई बयान नही मिल पाया है।
न ही यह viral picture कब की है इस बात की पुष्टि नही जो पाई है।
More Stories
रोशनाबाद ठेके मामले में अधिकारियों पर गिरी गाज
भूकंप के झटको से सहम उठा उत्तरकाशी, जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं
Tunal Accident – नॉर्वे और थाईलैंड की विशेष टीमों की ली जा रही मदद