February 23, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुँचे देहरादून, कुछ देर में होगी नए सीएम की घोषणा

देहरादून- उत्तराखंड के पर्यवेक्षक केंद्रीय रक्षा मंत्री व मीनाक्षी लेखी पहुँचे देहरादून

शाम 5 बजे भाजपा कार्यलय में होगी विधान मंडल दल की बैठक

उत्तराखंड को आज नया मुख्यमंत्री मिलने जा रहा है नए मुख्यमंत्री के चयन को लेकर बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में विधानमंडल दल की बैठक आयोजित की जा रही है।

बैठक में नेता सदन का चुनाव किया जाना है। बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में इसके लिए सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं।

विधानमंडल दल की बैठक में नेता सदन के नाम पर फैसला होगा।

शाम 5:00 बजे के बाद होने वाली इस बैठक में प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया जाएगा।

केंद्रीय पर्यवेक्षक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सह पर्यवेक्षक मीनाक्षी लेखी इस बैठक में शामिल रहेंगी।

प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम,
बीजेपी के सभी 47 विधायक और लोकसभा के 5 और राज्यसभा के 2 सांसद बैठक में मौजूद रहेंगे।

उत्तराखंड बीजेपी के सभी वरिष्ठ नेताओं के अलावा संगठन महामंत्री भी मौजूद रहेंगे।

About The Author