नैनीताल- फार्मेसी की परीक्षा दे कर घर के लिए चलदो भाई एक हफ्ते तक भी जब नहीं पहुँचे घर तो परिजनों में गहरा गई आशंका
काफी तलाश के बाद जब खबर मिली तो दोनों भाइयों के शव पूरी तरह से गल गए थे.
दरअसल 26 जून को दोनों भाई फार्मेसी की परीक्षा देने के लिए घर से निकले थे.
परीक्षा देकर वापस लौटते हुए उनकी बाइक हादसे का शिकार हो गई.
जानकारी के अनुसार रूद्रपुर के ट्रांजिट कैंप स्थित राजा कालोनी से दो भाई
हल्द्वानी खालसा इंटर कालेज में फार्मेसी की परीक्षा देने आए थे।
रास्ते में बाइक के अनियंत्रित होने से बाइक खाई में गिर गई जिससे दोनों भाइयों की मृत्यु हो गई थी।
आज जब आपदा प्रबंधन नैनीताल द्वारा SDRF टीम को सूचना दी कि गेठिया नामक स्थान पर खाई में एक शव दिखाई दे रहा है।
सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट नैनीताल से रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचने के बाद गहरी खाई में उतरकर सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया ।
सर्चिंग के दौरान घटनास्थल पर 02 शव व एक बाइक दिखाई दी गई
जिससे पता चला कि पूर्व में कोई वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुई है।
एसडीआरएफ टीम द्वारा दोनो युवकों के शवों को बरामद कर मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
मृतकों के नाम :-
01. राजकुमार पुत्र उन्नति देव प्रसाद उम्र 23 वर्ष निवासी ट्रांजिट कैंप रूद्रपुर।
02. रामलखन पुत्र उन्नति देव प्रसाद उम्र 19 वर्ष निवासी ट्रांजिट कैंप रूद्रपुर।
More Stories
Kanwad Mela 2025 QR कोड से मिलेगी सभी जानकारी
Uttrakhand STF – इन बड़े ब्रांड की नकली दवा बनाते थे ये लोग
Bank of India – निशा ने इस बड़ी परीक्षा पास कर बढ़ाया हरिद्वार का मान