January 27, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

The Wisdom Global- छात्रों का 10 की परीक्षा में किया कमाल

The Wisdom Global School के छात्रों का 10 की परीक्षा में धमाल

Hridwar- कक्षा 10 वीं की बोर्ड परीक्षाओं (टर्म 1) में शानदार प्रदर्शन के लिए The Wisdom Global School के सभी छात्रों और उनके mentors को बधाई।

छात्रों के लगातार प्रयास और अपने गुरुओं के मार्गदर्शन एवं उनके लगन ने उन्हें अकादमिक उत्कृष्टता हासिल करने में मदद की है ।

महामारी की स्थिति के बावजूद, छात्रों ने अपनी कक्षाओं को ऑनलाइन करने के लिए अनुकूलित किया,

एवं उनके अध्यापकों ने ऑनलाइन शिक्षण के लिए उपकरणों और प्रौद्योगिकी का उपयोग करके उनको उत्तम शिक्षा देने के लिए बहुत मेहनत की।

छात्रों ने TWGS में अपने सीखने के अनुभव के माध्यम से सराहनीय प्रतिबद्धता, उत्साह, दृढ़ता का प्रदर्शन किया है।

TWGS को 100% परिणामों की घोषणा करते हुए अत्यधिक गर्व हो रहा है, जहां 6 छात्र नामतः अशका राठी , मौल्या आर जैन , श्रीया अगरवाल , तनिष्का पाराशर , तीयशा प्रामाणिक व वंश कुलश्रेस्स्था ने कंप्यूटर में 100 में से 100 प्राप्त किए,

5 छात्रों नामतः अशका राठी, दिव्यरज चौहान ,कनिष्का तिवारी तनिष्का पाराशर व तीयशा प्रामाणिक ने अंग्रेजी में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए,

2 छात्रों नामतःअशका राठी व श्रीयाअग्रवाल ने गणित में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए , 31 छात्रों ने 95% और उससे अधिक विभिन्न विषयों में प्राप्त किये ।

About The Author