December 3, 2024

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Harish Rawat: पैसे के बदले टिकट के आरोप पर बोले मुझे पार्टी से करो बाहर

Harish Rawat: अपने ऊपर लगे आरोपों पर रावत बोले मुझे पार्टी से करो बाहर।

देहरादून। हरीश रावत ने पार्टी हाईकमान से कहा उन्हें पार्टी से करे बाहर।

करीब तीन दशक से भी अधिक समय खास रहे रणजीत रावत के आरोप के बाद हरीश रावत ने ट्वीट कर अपने ऊपर कार्यवाही काटने की मांग की है।

दरअसल रणजीत रावत ने हरीश रावत पर पैसे लेकर टिकट देने सहित कई गंभीर आरोप लगाए थे।
जिसके बाद हतिष रावत ने उन आरोपों का जवान देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी मुझ पर लगे इस आरोप के बाद मुझे निष्कासित करें।
उन्होंने कहा कि होली बुराईयों का उत्सव है। होलिका दहन और हरीश रावत रूपी बुराई का दहन करे कॉंग्रेस।

चुनाव में हार के बाद कांग्रेस नेता व पूर्व विधायक रंजीत रावत ने पूर्व सीएम हरीश रावत पर लगाये थे गंभीर आरोप।

About The Author