श्रीनगर गढ़वाल- एनएच 58 पर कीर्तिनगर बछेलीखाल के समीप टेंकर खाई में गिरा, एक की मौत
पानीपत से तारकोल लेकर कीर्ति नगर आ रहा था टेंकर।
चौकी बछूेलीखाल के पास अचानक ब्रेक फेल होने की वजह से अनियंत्रित होकर डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में गिरा टेंकर।
इस दौरान सड़क पर खड़ी वैगनआर भी टेंकर के साथ नीचे गहरी खाई में जा गिरी।
टेंकर में सवार हेल्पर ने किसी तरह कूदकर जान बचाई, लेकिन चालक की मौके पर ही मौत।
More Stories
Olivia International School पहुँची फायर ब्रिगेड की टीम
नर सेवा की नारायण सेवा का मूल मंत्र है – जोशी
हरिद्वार में मजार गिरने के बाद सामने आया संत केनक्शन