श्रीनगर गढ़वाल- एनएच 58 पर कीर्तिनगर बछेलीखाल के समीप टेंकर खाई में गिरा, एक की मौत
पानीपत से तारकोल लेकर कीर्ति नगर आ रहा था टेंकर।
चौकी बछूेलीखाल के पास अचानक ब्रेक फेल होने की वजह से अनियंत्रित होकर डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में गिरा टेंकर।
इस दौरान सड़क पर खड़ी वैगनआर भी टेंकर के साथ नीचे गहरी खाई में जा गिरी।
टेंकर में सवार हेल्पर ने किसी तरह कूदकर जान बचाई, लेकिन चालक की मौके पर ही मौत।
More Stories
बहादराबाद Industrial Area में ड्रग्स विभाग की कार्रवाई
14 जनवरी को मां धारी देवी और भगवान नागराज डोली पहुँचेंगी हरिद्वार
बिना लिखित परमिशन के नही हो पाएगी चुनावी डिबेट