श्रीनगर गढ़वाल- एनएच 58 पर कीर्तिनगर बछेलीखाल के समीप टेंकर खाई में गिरा, एक की मौत
पानीपत से तारकोल लेकर कीर्ति नगर आ रहा था टेंकर।
चौकी बछूेलीखाल के पास अचानक ब्रेक फेल होने की वजह से अनियंत्रित होकर डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में गिरा टेंकर।
इस दौरान सड़क पर खड़ी वैगनआर भी टेंकर के साथ नीचे गहरी खाई में जा गिरी।
टेंकर में सवार हेल्पर ने किसी तरह कूदकर जान बचाई, लेकिन चालक की मौके पर ही मौत।


More Stories
उपलब्धि – हवाई सेवाओं के क्षेत्र में भी उत्तराखंड का डंका
बबीता शर्मा को सुभाष घाट व्यापार मंडल की जिम्मेदारी
UCC एक साल – प्रदेश भर में मना जश्न, बेहतर काम करने वाले हुए सम्मानित